ललपनिया, सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वांग-गोविंदपुर उत्खनन विभाग के फिल्टर बेड में गुरुवार की रात को अपराधी चार कर्मियों को बंधक बना कर ट्रांसफार्मर के कीमती पार्ट्स ले गये. जाते-जाते कर्मियों को हल्ला करने पर गंभीर परिणाम की धमकी दी. अपराधियों ने रात लगभग एक बजे घटना को अंजाम देने के पहले परियोजना की 11 हजार वोल्ट विद्युत लाइन को कथारा पुल के समीप तार पर तार फेंक कर ट्रिप करा दिया था. इसके बाद अंधेरे का लाभ उठा कर घटना को अंजाम देने पहुंचे. 10-15अपराधियों को देख कर सिक्यूरिटी गार्ड भाग गये थे. अपराधियों के जाने के बाद कर्मियों ने गोमिया थाना को सूचना दी. थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. कर्मियों ने पीओ से रात्रि के समय कार्य कर रहे कर्मियों को सुरक्षा देने की मांग की है. रात्रि पाली में कर्मी नरेश मंडल, कासिम अंसारी, शफीक अंसारी, प्रेमचंद उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें