गांधीनगर. चार नंबर रथ मंदिर और लाल ग्राउंड के हनुमान मंदिर से शुक्रवार को निकली रथ यात्रा शनिवार को मौसीबाड़ी पहुंची. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ रथों पर सवार थे. रथ खींचने के लिए महिला, पुरुष श्रद्धालु उमड़े और जय जगन्नाथ के जयकारे लगाये. जरीडीह बाजार गायत्री ज्ञान मंदिर स्थित मौसी बाड़ी जाने वाला रथ जरीडीह अब्दुल हमीद चौक बाजार , गोदावरी नाथ मंदिर होते हुए और उत्कल समाज की रथ यात्रा चार नंबर मोड़, फ्राइडे बाजार होते हुए संडे बाजार बड़ा क्वार्टर दुर्गा मंदिर पहुंचा. मौसीबाड़ी में भगवान आठ दिनों तक विश्राम करेंगे. रथ यात्रा को लेकर जरीडीह बाजार मैदान में मेला भी लगा है. मौके पर गायत्री ज्ञान मंदिर के प्रखंड समन्वयक रघुनंदन बरनवाल, नंदू विश्वकर्मा, नवल किशोर सिन्हा, मनोज विश्वकर्मा, महेंद्र केसरी, शरद अग्रवाल, रवि कुमार साव, बृजेश साव, विनोद कुमार चौरसिया, अनीता साव, सुमित्रा देवी, शकुंतला देवी, सोनिया जैन आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें