गांधीनगर/चंद्रपुरा, शनिवार को बाहुड़ यात्रा हुई और मौसीबाड़ी में आठ दिनों के विश्राम के बाद भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर चार नंबर रथ मंदिर व टीना धौड़ा हनुमान मंदिर के समीप पहुंचे. इससे पूर्व जरीडीह बाजार गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर मौसीबाड़ी तथा संडे बाजार दुर्गा मंदिर स्थित मौसीबाड़ी में कई अनुष्ठान हुए. श्रद्धालुओं ने पूजा व हवन में हिस्सा लिया. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. बाहुड़ यात्रा में समाजसेवी अनिल अग्रवाल, पंकज भाटिया, कुणाल साहनी, बृजेश, रंजीत सोनी, नंदू विश्वकर्मा, रघु बरनवाल, विनोद चौरसिया, रवि साह, डब्लू कुमार, दामोदर गुप्ता, करनाकर, पप्पू रवानी, भुनेश्वर प्रसाद, अभय कुमार, विष्णु ताती आदि शामिल थे. चंद्रपुरा में भी बाहुड़ यात्रा हुई. इसमें सीटीपीएस के परियोजना प्रधान, रथ यात्रा कमेटी के पदाधारियों व श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इसके पहले गुंडिचा मंदिर में कई अनुष्ठान हुए. श्रद्धालुओं ने हाथों से रथ को खींचकर जगन्नाथ मंदिर तक लाया. इसके बाद भगवान की प्रतिमाओं का वहां स्थापित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें