Bokaro News : शिव मंदिर में हुई प्रेमी-प्रेमिका की शादी

Bokaro News : आठ माह पूर्व समाज ने कराया था सिंदूरदान

By MANOJ KUMAR | May 16, 2025 1:13 AM
an image

Bokaro News : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत मठ टोला स्थित ठाकुरबाड़ी स्थित शिव मंदिर परिसर में प्रेमी-प्रेमिका का विवाह बुधवार की देर रात कराया गया. इसमें स्थानीय अश्विनी कुमार पांडेय ने मंत्रोच्चार कर विधिपूर्वक शादी संपन्न करायी. मौक़े पर लड़का पक्ष के महिला -पुरुष काफी संख्या में उपस्थित थे. जबकि कोर्ट मैरेज नहीं होने से असंतुष्ट लड़की पक्ष के लोग विवाह में उपस्थित नहीं थे. बताया जाता है कि पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमाकला पंचायत के चंद्रपुरा गांव निवासी इंद्र देव महतो का पुत्र उत्तम कुमार पटेल ( 25 वर्ष) एवं इसी गांव के निवासी झमन महतो की पुत्र निशा कुमारी (19 वर्ष) का प्रेम प्रसंग विगत कई माह से चल रहा था. करीब आठ-नौ माह पूर्व इस प्रेम प्रसंग का खुलासा होने पर समाज के गणमान्य लोगों ने गांव में ही बैठक बुला एक सितंबर 2024 को प्रेमी द्वारा प्रेमिका की मांग में सिंदूर दान करा दिया और दोनों पक्ष को सामंजस्य स्थापित करने का निर्देश दिया था, लेकिन प्रेमी की मां ने निशा को बहू मानने से इनकार कर घर घुसने नहीं दिया. स्थिति को भांपते हुए प्रेमी-प्रेमिका करीब आठ-नौ माह तक अपने घर से बाहर रहे. बुधवार की रात को प्रेमी अपने घर से नेग पूरा कर विवाह की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पेटरवार के ठाकुरबाड़ी शिवमंदिर पहुंचा, जहां रीति रिवाज के अनुसार विवाह कराया गया. उसके बाद लड़का अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचा. कोर्ट मैरेज नहीं होने से वधू पक्ष असंतुष्ट : इधर, लड़की के पिता का कहना है कि बैठक बुला कर समाज में शादी उसी समय हो गयी है, पर पुत्री को घर घुसने नहीं दिया गया. पुत्री के साथ अनहोनी की संभावना को ले कर उसी समय पेटरवार थाना में सनहा दर्ज कराया था. कोर्ट मैरेज की बात हुई थी, जो नहीं हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version