Maha Shivratri in Bokaro: धूमधाम से मनी महाशिवरात्रि, पूजा के लिए शिवालयों में लगी कतारें

Maha Shivratri in Bokaro: बोकारो जिले में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से संपन्न हुआ. जिले के अलग-अलग हिस्से में लोगों ने अपने तरीके से शिव की आराधना की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2025 10:10 PM
an image

Maha Shivratri in Bokaro: बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. शिवालयों में पूजा के लिए श्रद्धालु उमड़े. शिवलिंग पर भांग, धतूरा, बेल पत्र, फूल, प्रसाद चढ़ाया और जल अर्पण किया. हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे. कई मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की कतार लग गयी. शिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया था. फुसरो बाजार, नया रोड फुसरो, पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली बाजार, करगली गेट, ढोरी स्टाफ क्वार्टर, सुभाषनगर, जवाहर नगर, रामनगर, सेंट्रल कॉलोनी मकोली, स्टेशन रोड फुसरो, शारदा कॉलोनी, मकोली, बेरमो सीम डीवीसी, ढोरी बस्ती सौतारडीह, भोला नगर, रेहवाघाट, कदमाडीह, घुटियाटांड़, मधुकनारी, भेड़मुक्का, गणेश मंदिर, तारा मंदिर, इंद्रपुरी धाम ढोरी बस्ती, कारो बस्ती, अमलो समेत अंगवाली, पिछरी, चलकरी आदि के शिवालयों में देर शाम तक पूजा के लिए भीड़ रही.

भूतनाथ व बूढ़ा बाबा शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता

चास में महाशिवरात्रि पर भूतनाथ मंदिर तलगड़िया मोड़ शिव मंदिर, सार्वजनिक बूढ़ा बाबा शिव मंदिर कालापत्थर सहित चास शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से चास-तलगड़िया मोड़ से भूतनाथ मंदिर तक सड़क को वनवे किया गया था. तलगड़िया मोड़ शिव मंदिर को फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया था. शाम को मंदिर परिसर से गाजे बजे के साथ शिव बरात निकली, जिसमें कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार को झांकी प्रस्तुत की गयी. बरात तलगड़िया मोड़ से चीराचास गांधाजोड़ होते हुए पुनः मंदिर पहुंची. बरात में शिवभक्त हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए भक्ति गीतों पर खूब झूमे.

बोकारो-धनबाद मुख्य मार्ग पर 28 किलो के त्रिशूल का अनावरण

चास में महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा भूतनाथ मंदिर के समीप बोकारो-धनबाद मुख्य पथ के बीच 28 किलो का भव्य त्रिशूल का अनावरण जायसवाल परिवार की ओर से किया गया. राज जायसवाल ने कहा कि अपने पूर्वज दिवंगत मां जयंती देवी, दिवंगत कुंज बिहारी जायसवाल व भूतनाथ मंदिर के संस्थापक व मुख्य पुजारी रहे दिवंगत महंत किशोरी दास की पुण्यस्मृति पर यह त्रिशूल लगाया गया है. मौके पर मंदिर के पुजारी शंभू प्रसाद, बनवारी लाल बटवाल, विश्वनाथ उपाध्याय, जितेंद्र बटवाल, जीतू लाल शर्मा, निमाई महथा, मयंक बटवाल, संजय पोद्दार सहित अन्य उपस्थित थे.

पेटरवार में शिव पार्वती की झांकी निकाली गयी

पेटरवार प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर से बुधवार की संध्या में बाजे-गाजे के साथ झांकी निकाली गयी. यह झांकी प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर से शुरू हो कर न्यू स्टैंड, बाजार टांड, तेनू चौक होते हुए पुन: वापस मंदिर परिसर पहुंची. इसमें आसपास के महिला-पुरुष व बच्चे काफी संख्या में भाग लिए.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी बाबा बैद्यनाथ की बारात का अनोखा रंग: भूत-पिशाच से लेकर अप्सराएं तक, जानें 30 साल पुरानी परंपरा

भंडारीदह में धूमधाम से निकाली गयी शिव बारात

भंडारीदह में तारमी रेलवे साइडिंग आवासीय कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से शिव बरात निकाली गयी, जिसमें झांकियां शामिल थी. बरात हेढबेड़ा, बिनोद चौक, भंडारीदह आवासीय कॉलोनी, अनिल गिरि चौक होते हुए वापस मंदिर पहुंची. मौके पर महेश्वर सिंह, धनेश्वर सिंह, तेज नारायण सिंह, लाल चौहान, रामदास सहित कई थे.

गोमिया में भक्तिभाव से मना महाशिवरात्रि का पर्व

गोमिया के गोमिया मोड़, स्वांग वन बी, आइइएल काॅलोनी, ससबेड़ा, गोमिया बस्ती, हजारी मोड़, न्यू माइनस स्वांग, पुराना माइनस आदि के शिव मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचे. आइइएल कॉलोनी और ससबेड़ा के शिव मंदिर में अखंड हरि कीर्तन, भजन, प्रवचन, महाआरती और भंडारा आदि का कार्यक्रम किया गया.

महाशिवरात्रि पर फुसरो के मंदिरों से निकाली शिव की बारात

महाशिवरात्रि पर फुसरो शहर के शिव मंदिरों से बुधवार की शाम भगवान भोलेनाथ की बारात गाजेबाजे के साथ निकाली गयी. जिसमें भगवान शिव, औघड, भूत पिशाच, वानर, नंदी सहित अन्य देवी देवताओं की झांकी शामिल थे. बारात में महिला, पुरूष व बच्चे बारात में शामिल होकर नाचते झूमते हुए चल रहे है. फुसरो बाजार, करगली गेट, सुभाषनगर, जवाहरनगर, रामनगर, मकोली, नया रोड फुसरो, ढोरी बस्ती, रेहवाघाट, भोलानगर आदि जगहों के मंदिरों से शिव की बारात निकाली गयी जो देर रात तक चली. विभिन्न मंदिरों से निकाली शिव बारात अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची. मंदिर में भगवान शिव व पार्वती का विवाह सहित कई अनुष्ठान के साथ करवाया गया. जिसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें

Maha Shivratri in Giridih: झारखंडधाम में विधायक ने किया महाशिवरात्रि मेले का उद्घाटन

बाबा मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, पौने 2 लाख भक्तों ने किया जलाभिषेक

बाबाधाम में महाशिवरात्रि : हेमंत सोरेन ने गुब्बारा उड़ाकर शिव बारात को किया रवाना

26 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version