Bokaro News : महाराणा प्रताप की जयंती मनी

Bokaro News : फुसरो के डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति भवन में महाराणा प्रताप सेवा संस्थान बेरमो के बैनर तले शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती मनायी गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 10, 2025 12:07 AM
feature

फुसरो, फुसरो के डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति भवन में महाराणा प्रताप सेवा संस्थान बेरमो के बैनर तले शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन प्रसाद गुप्ता व संचालन भाई प्रमोद सिंह ने किया. लोगों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. भाजपा के टुंडी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी विक्रम पांडेय ने कहा कि महाराणा प्रताप की वीर गाथा अमर है. वह ऐसे योद्धा थे, जिन्हें दुश्मन भी सलाम करते थे. युवा पीढ़ी को उनकी जीवनी से सीख लेने की जरूरत है. विनय कुमार सिंह व भाई प्रमोद सिंह ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप ने जीवन के अंतिम सांस तक संघर्ष किया. मदन प्रसाद गुप्ता व भरत वर्मा ने कहा कि उनिक जीवन से देश प्रेम, साहस और दृढ़ संकल्प की प्रेरणा मिलती है. मौके पर ऑपरेशन सिंदूर को सफल अंजाम तक पहुंचाने वाले जांबाज सैनिकों को भारत का गर्व बताते हुए लोगों ने बधाई दी है. कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन जैश, लश्कर, हिजबुल आदि की कमर भारतीय सेना ने तोड़ दी है. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व वार्ड पार्षद भरत वर्मा ने किया. मौके पर दयानंद बरनवाल, संत सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, दिनेश सिंह, पंकज कुमार पांडेय, केदार सिंह, अशोक कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, शिव पूजन चौहान, चंदन राम, संजय गुप्ता, मदन गुप्ता, शंकर भदानी, श्रीराम सिंह, सुरेन्द्र सिन्हा, मिथिलेश सिंह, अरुण कुमार सिंह, शंभु प्रसाद, महेश्वर सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, दीपक गुप्ता, दीनबंधु पांडेय, आयुष अग्रवाल आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version