ललपनिया. पूर्व विधायक स्व यासीन अंसारी के गोमिया स्थित आवास में इमाम हुसैन की याद में सोमवार को मजलिस-ए-अज़ा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड वक्फ बोर्ड के सदस्य सह ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने कहा कि इमाम हुसैन कि ख्वाहिश का नाम हिंदुस्तान है, सबसे प्यारा मुल्क हमारा हिंदुस्तान है. कहा कि मुहर्रम इसलिए मनाते हैं कि इमाम हुसैन ने दीन ए इस्लाम के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया था. इमाम हुसैन किरदार का नाम है. इमाम हुसैन इस्लाम का नाम है. मुहर्रम इसलिए मनाये ताकि आने वाले नस्लों को बताओ कि हम हुसैनियत के मानने वाले हैं, यजीदियत को नहीं. इमाम हुसैन की अज़मत को पहचानना जरूरी है. मौके पर हाफिज खुर्शीद साहब, मस्जिदे गोसिया के इमाम मौलाना नसीम साहब, भाकपा नेता इफ्तिखार महमूद, हाजी जफर यासीन, जावेद इकराम, बदर यासीन, नसर यासीन आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें