ACB Raid In Bokaro: अबुआ आवास के एवज में घूस लेते मुखिया पति रंगे हाथ धराया, बोकारो में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
ACB Raid In Bokaro : बोकारो के बेरमो में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आबुआ आवास के ऐवज में रिश्वत की मांग करने वाले मुखिया पति को गिरफ्तार किया है.
By Kunal Kishore | October 4, 2024 4:14 PM
ACB Raid In Bokaro : बेरमो के नावाडीह प्रखंड के चपरी पंचायत की मुखिया आरती देवी के पति सुंदर महतो को एसीबी धनबाद की टीम ने शुक्रवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. एसीबी ने सुंदर महतो को नावाडीह बैक आंफ इंडिया शाखा परिसर से दस हजार रूपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मुखिया पति सुंदर महतो पंचायत के नवाटांड के लाभुक धुजा सिंह की पत्नी से अबुआ आवास योजना के ऐवज मे तीस हजार रिश्वत की मांग की थी जिसकी पहली किस्त की राशि दस हजार दी थी.
जाल बिछाकर एसीबी ने किया गिरफ्तार, अबुआ आवास देने का करता था वादा
इससे पूर्व लाभुक ने धनबाद एसीबी की टीम से लिखित शिकायत की थी. एसीबी की टीम ने जांच-पड़ताल कर आज जाल बिछाकर गिरफ्तार कर धनबाद ले गई. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार राज्य में आवास विहीन लाभुक को पक्का मकान देने का वादा को पूरा करते हुए तीन कमरो वाली अबुआ आवास योजना चला रही है. जिसके तहत लाभुक को दो लाख रूपया किस्तवार बैंक खाते में भेजी जाती है. वहीं मनरेगा योजना से लगभग बीस हजार मजदूरी दर में भुगतान की जाती है. प्रखंड कार्यालय से संचालित इस योजना में लाभुक को प्रथम किस्त में तीस हजार व द्वितीय किस्त मे पचास हजार का भुगतान किया जा चुका है जिसे लेकर मुखिया पति व वार्ड नम्बर दो के सदस्य ने तीस हजार की रिश्वत की मांग लाभुक से की थी. शुक्रवार को लाभुक दस हजार रूपया बैंक से निकालकर देने का वादा करने पर मुखिया पति व वार्ड सदस्य नावाडीह आए थे. जहां लाभुक द्वारा दस हजार रूपया मुखिया पति को देते ही घात लगाये एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे लेकर नावाडीह थाना पहुंची व आवश्यक कार्रवाई के बाद धनबाद ले गई.
अबुआ आवास को लेकर खुलेआम चल रही घूसखोरी
बताते चले कि नावाडीह प्रखंड के सभी पंचायतो में अबुआ आवास योजना में रिश्वतखोरी का नंगा नाच चल रही है. पिछले महीने वाराडीह पंचायत के रोजगार सेवक धर्मवीर कुमार का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हुआ था. जिसके बाद बोकारो उपायुक्त ने उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया था. बावजूद आवास के नाम पर रिश्वत का खेल जारी है.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .