Bokaro News : समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आह्वान

Bokaro News : झामुमो बोकारो महानगर समिति ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन

By MANOJ KUMAR | April 28, 2025 4:14 AM
feature

Bokaro News : झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से बोकारो जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रविवार को चास के मारवाड़ी पंचायत भवन में किया गया. सम्मेलन में बोकारो महानगर, चास नगर व फुसरो नगर के नगर कमेटी, वार्ड कमेटी, शाखा कमेटी व पंचायत कमेटी के अध्यक्ष सचिव सहित समस्त पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत में पहलगाम के आतंकी हमले में शहीद सैलानियों को श्रद्धांजलि दी गयी. सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी जनता की समस्याओं की अनदेखी करेंगे या भ्रष्टाचार करेंगे, उसके खिलाफ झामुमो आंदोलन करेगा. उनके तबादले के लिए भी दबाव बनाया जायेगा. कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते बीएसएल के विस्थापितों के बीच तनाव हो रहा है. पिछले पांच वर्षों से 20 प्रतिशत रोजगार आरक्षण की मांग लंबित है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. यदि समय रहते विस्थापितों को रोजगार से जोड़ा गया होता, तो आंदोलन की नौबत नहीं आती. झामुमो के हर कार्यकर्ता इस मुद्दे पर भी संघर्ष करेंगे. श्री यादव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं और जनता का सम्मान सुनिश्चित करें. सम्मेलन में बोकारो महानगर समिति का विस्तार भी किया गया. सम्मेलन में बोकारो जिला अध्यक्ष रतनलाल मांझी ने कहा कि वर्तमान में राज्य में झामुमो के नेतृत्व में सरकार चल रही है. सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकें और जन समस्याओं का समाधान के दिशा में कार्य करे. सभी कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह अपने टोले-मोहल्ले, वार्ड एवं पंचायत स्तर पर हो रहे राशन वितरण, स्कूलों का संचालन, आंगनबाड़ी केंद्रों की गतिविधियां और स्वास्थ्य सेवाओ पर नजर बनाए रखे. कहा कि राज्य सरकार का एकमात्र लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना. सम्मेलन का संचालन बोकारो महानगर सचिव मदन कुमार महतो ने किया. मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य हीरालाल मांझी, बोकारो महानगर उपाध्यक्ष, संजय केजरीवाल, संतोष रजवार, जयनारायण महतो, मनोहर मुर्मू, अशोक मुर्मू, नेयर जमाल, मनोज हेंब्रम, आकाश टुडू, मिथुन मंडल, दीपक कुमार, प्रमोद तापड़िया, भागीरथ शर्मा, मुक्तेश्वर महतो, पान बाबू केवट, रामदयाल सिंह, महताब खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version