फुसरो. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पिछरी उत्तरी पंचायत में डोम समाज के लगभग 20 परिवार दयनीय स्थिति में रह रहे हैं. इनलोगों ने बताया कि 30 वर्ष पूर्व मिले इंदिरा आवास जर्जर हो गये हैं. बांस से सूप, दउरा, धुकनी (पंखा), टुकनी, खिलाैने और सजावट के सामान आदि बना कर जीविका चला रहे हैं. त्योहार व शादी के समय ही कुछ अच्छी कमाई होती है. काली सिंह, सुलोचना देवी व मेनकी देवी ने बताया कि आर्थिक स्थिति खराब रहने के कारण बच्चे उच्च शिक्षा नहीं ग्रहण कर पाये.
संबंधित खबर
और खबरें