Bokaro News : दिल खोलकर हंसें, लोगों को हंसा कर मिलती है खुशी : एहसान कुरैशी
Bokaro News : कहा- अब कॉमेडी के नाम पर कलाकारों को इनसल्ट किया जाता है
By OM PRAKASH RAWANI | June 20, 2025 12:37 AM
Bokaro News : राकेश वर्मा, बेरमो :
चर्चित हास्य अभिनेता एहशान कुरैशी ने कहा कि हास्य कॉमेडी का अपना अलग महत्व है. जैसे खाने की थाली में अचार का एक टुकडा या फिर मीठा जायका को बढाता है, वैसे ही हास्य अभिनेता खाने की थाली में अचार या मीठा है. लोग काफी मेहनत से आम के अचार बनाते हैं इसलिए हास्य का महत्व बरकरार रहना चाहिए. हास्य अभिनेता श्री कुरैशी प्रभात खबर बेरमो कार्यालय में विशेष बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मोबाइल के इस दौर में शादी समारोह, बच्चे का जन्मदिन, महिला संगीत में हंसाने के लिए लोग हास्य कलाकार को बुलाते हैं. कवि सम्मेलनों में भी हास्य अभिनेता जाते हैं. हमारे श्रोता हमें मंच पर देखते ही हंसने लगते हैं. हमलोगों के समय में हमारे पास सिर्फ एक माइक होता था और उसी से हम श्रोताओं को अपनी आवाज से हंसाते थे. एहसान कुरैशी का सिर्फ टोन सुनकर लोग हंस पड़ते हैं. आज भी कई जगहों पर शो करते हैं और इस भाग दौड़ की जिंदगी में श्रोताओं को हंसाते हैं, तो अंदर से काफी खुशी मिलती है कि चलो किसी को हंसाने के तो काम आया.
बदलते दौर में बड़े-बड़े अभिनेता करते हैं हास्य किरदार
बच्चों की मेमोरी कमजोर कर रहा है मोबाइल
हास्य अभिनेता ने कहा : पहले लोग आपस में दुख-दर्द बांटते थे, लेकिन मोबाइल आने के बाद उसमें काफी कमी आयी है. परिवार के सभी सदस्य अलग-अलग खोमचे (कमरे) में घुसकर मोबाइल देखते रहते हैं. बच्चों में संस्कार का अभाव होता जा रहा है. मोबाइल के कारण बच्चों की मेमोरी कमजोर हो रही है. बच्चों को पहाड़ा और शब्द याद नहीं हो रहा है. हमारे जमाने में मोबाइल का प्रचलन नहीं था. उस समय हर बात हमारे दिमाग में उतरती थी.
जिंदगी से बड़ी कोई सजा ही नहीं, और जुर्म क्या है पता नहीं…
जल्द रिलीज होगी हिंदी फिल्म फैमिली 420
एहसान कुरैशी ने कहा कि मेरी फिल्म ‘बांबे टू गोवा’ को दर्शकों ने काफी रिस्पांस दिया था. जल्द मेरी एक नयी फिल्म फैमिली 420 रिलीज होने जा रही है. मैं लोगों से सिर्फ यही कहना चाहता हूं थोड़ा वक्त निकाल कर जरूर हंसें. हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी है. चेहरे पर कुटिल मुस्कान के बजाय दिल खोलकर और मन साफ कर हंसें. परिवार, नाती-पोते के साथ हंसें.
आतंकवादियों को पनाह देता है पाकिस्तान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .