Bokaro News : प्रबंधन ने की हड़ताल में भाग नहीं लेने की अपील
Bokaro News : सीसीएल ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा ने एसीसी सदस्यों के साथ बैठक कर राष्ट्र व उद्योग हित में नौ जुलाई की देशव्यापी हड़ताल में भाग नहीं लेने की अपील की.
By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 5, 2025 11:13 PM
फुसरो/कथारा, सीसीएल ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को चपरी रेस्ट हाउस में शनिवार को एसीसी सदस्यों के साथ बैठक की. राष्ट्र व उद्योग हित में नौ जुलाई की देशव्यापी हड़ताल में भाग नहीं लेने की अपील की. कहा कि एक दिन की हड़ताल से कंपनी को नुकसान पहुंच सकता है. स्थानीय प्रबंधन शुरू से मजदूरों के साथ खड़ा रहा है. बैठक का संचालन एसओपी कुमारी माला व धन्यवाद ज्ञापन कार्मिक प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर पीओ राजीव कुमार सिंह, रंजीत प्रसाद, एसओइएंडएम गौतम मोहंती, एसओसी मनोज कुमार, कार्मिक प्रबंधक सीताराम उइके, तौकीर आलम, यूनियन प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह, भीम महतो, महारूद्र सिंह, राजू भुखिया, शिवनंदन चौहान, विकास सिंह, जयनाथ मेहता, जितेंद्र दुबे, विश्वनाथ रजवार आदि मौजूद थे.
स्वेच्छा से काम पर जाने वाले कर्मियों को नहीं रोकने की अपील
सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन ने एसीसी सदस्यों के साथ जीएम कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार की शाम को बैठक की. अध्यक्षता जीएम संजय कुमार ने की. उन्होंने कोल इंडिया चेयरमैन द्वारा भेजे गये अपील पत्र को पढ़ कर हड़ताल पर नहीं जाने का आग्रह किया. कहा कि सीसीएल उत्पादन में 24% पीछे चल रही है. यदि हड़ताल हुई तो और पीछे चली जायेगी. नौ जुलाई को स्वेच्छा से काम पर जाने वाले कर्मियों को रोका नहीं जाये. साथ ही पानी, बिजली, चिकित्सा सेवा बाधित न करें. एसीसी सदस्य राजू स्वामी व शमशुल हक ने कहा कि हड़ताल देशहित में नहीं है, सभी कर्मी काम पर जायें. एसीसी सदस्य बालेश्वर गोप, इकबाल अहमद, निजाम अंसारी, कामोद प्रसाद, मथुरा यादव, विजय कुमार सिंह आदि ने कहा कि यह हड़ताल कोयला मजदूरों के हित के लिए उचित है. बैठक में जारंगडीह पीओ बिनोद कुमार, कथारा पीओ शंभु कुमार झा, स्वांग कोलियरी पीओ एके तिवारी, कथारा वाशरी पीओ अमरेंद्र कुमार, स्वांग वाशरी पीओ बी मोहन बाबू, एसओ पीएण्डपी अर्जुन प्रसाद, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, कार्मिक प्रबंधक रामानुज प्रसाद, सूर्यप्रताप सिंह, राहुल कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .