Bokaro News : वैश्य मोर्चा की बैठक में लिये गये कई निर्णय

Bokaro News : झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक रामगढ़ में रविवार को हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 20, 2025 11:47 PM
an image

ललपनिया, झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक रामगढ़ के झंडा चौक स्थित होटल मनोहर रेसीडेंसी के सभागार में रविवार को हुई. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु व संचालन मुख्य प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार ने किया. तय किया गया कि 31 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले त्राहिमाम महाधरना में शामिल होने के लिए सभी पदाधिकारी और सदस्य जायेंगे. ओबीसी को 27% आरक्षण, वैश्य आयोग के गठन, जाति आधारित जनगणना, छोटे दुकानदारों की 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, वैश्य समाज की लूटी गयी जमीन की वापसी, ऑनलाइन मार्केटिंग पर रोक, वैश्यों पर हो रहे हमलों, लूट, हत्या, रंगदारी रोकने आदि मुद्दों को लेकर आंदोलन को और तेज किया जायेगा. छह अगस्त को विधानसभा के समक्ष चेतावनी महाधरना दिया जायेगा.

रामगढ़ जिला के महासचिव बने हरिदास

बैठक में पतरातू प्रखंड के हरिदास साव को रामगढ़ जिला का महासचिव नियुक्त किया गया. साथ ही बिहार के पूर्व मंत्री वैश्य शिरोमणि शहीद बृज बिहारी प्रसाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष बसंत प्रसाद साहु ने किया. मौके पर पत्रकार नंदकिशोर भगत, वैश्य मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष रेखा मंडल, हीरानाथ साहु, मोहन साव, केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण साहु, दिनेश्वर साहु, उप प्रधान महासचिव अशोक गुप्ता, उपेंद्र प्रसाद, केंद्रीय महासचिव रामाशंकर राजन, संगठन महासचिव कृष्णा साहु, जगदीश साहु, संगठन सचिव लखन अग्रवाल, चतुर साहु, केंद्रीय सदस्य नरेश साहु, प्रेम प्रकाश गुप्ता, रामगढ़ जिलाध्यक्ष बसंत प्रसाद साहु, रांची जिलाध्यक्ष रोहित कुमार साहु, युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहु, सचिव आदित्य पोद्दार, दुलमी प्रखंड अध्यक्ष दिलीप भगत, जेपी अग्रवाल, श्रीनिवास अग्रवाल, देवकुमार पंडित, उपेंद्र शर्मा, मुकेश साव, पवन कुमार साहु, सुधीर कुमार महतो, शंभु ठाकुर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version