बैठक में प्रमुख प्रमिला चौड़े ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ग्रामीणों की ज्वलंत समस्याओं को प्राथमिकता के साथ समाधान करना है. कहा कि गर्मी शुरू हो गयी है, लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगा. खराब पड़े चापाकलों की अविलंब मरम्मती करायी जाये.
बैठक में बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि समस्याओं पर चर्चा की गयी
बैठक में बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि समस्याओं पर चर्चा की गयी. बीडीओ महादेव कुमार महतो, प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम मुखी, बीपीओ आशीष रंजन व मनोहर दास, पंसस रेखा देवी, दुलारी देवी, रोशन आरा, सुशीला देवी, लक्ष्मी कुमारी, महेश रविदास, प्रवीण कुमार यादव, हरि सिंह, विष्णु लाल सिंह, चंद्रदेव यादव, पप्पू हांसदा, सुनील मरांडी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है