Bokaro News : दिशोम गुरु के नेतृत्व में बेरमो में चलाये गये थे कई आंदोलन

Bokaro News : वर्ष 1974 से 1980 के बीच आंदोलनों के सिलसिले बिनोद बिहारी महतो के साथ अक्सर शिबू सोरेन बेरमो, गोमिया, नावाडीह, जरीडीह, पेटरवार, कसमार के इलाके में आया करते थे.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 4, 2025 11:55 PM
an image

बेरमो/महुआटांड़, वर्ष 1974 से 1980 के बीच आंदोलनों के सिलसिले बिनोद बिहारी महतो के साथ अक्सर शिबू सोरेन बेरमो, गोमिया, नावाडीह, जरीडीह, पेटरवार, कसमार के इलाके में आया करते थे. नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट क्षेत्र के गांवों में महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन चलाया था. धनकटनी आंदोलन भी चला था. आंदोलन के क्रम में ही एक महाजन की हत्या हुई थी. इसमें शिबू सोरेन समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया था. बोकारो जिला के अराजू, बेलडीह भस्की में भी उनके नेतृत्व में धनकटनी आंदोलन चला था. ललपनिया क्षेत्र में 1970-80 के बीच शिबू सोरेन के नेतृत्व में महाजनी प्रथा के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन हुआ करता था. इसकी बागडोर उनके अनुज लालू सोरेन संभालते थे. झामुमो के पूर्व नेता धनीराम मांझी ने बताया कि फुटकाडीह बाजारटांड़ के समीप जारागढ़ा के बीच आंदोलन हुआ था. 13 नवंबर 1970 को शिबू सोरेन सहित 56 लोगों को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया गया था. इस आंदोलन में पुलिस की गोली से पेरो मंझियाइन की मौत हुई थी. इस आंदोलन को लेकर तैयारी के दौरान उनकी गिरफ्तारी 11 नवंबर को उनके दनिया स्थित घर से हो गयी थी. लालू सोरेन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये थे. झारखंड आंदोलन के समय भी इस क्षेत्र में शिबू सोरेन आते थे. जब कोरोना काल में शिबू सोरेन कोरोना संक्रमित हुए थे, तो गांव में उनकी कुशलता के लिए जाहेर स्थान में मन्नतें मांगी गयी थीं. कुछ दिन पूर्व भी दोरबार चट्टानी स्थित पूनाय थान में गुरुजी के स्वस्थ होने की कामना को लेकर विशेष पूजा की गयी थी.

टीटीपीएस निर्माण काल में तीन महीने तक चला था आंदोलन

ललपनिया में टीटीपीएस निर्माण के शुरुआत काल में चार आदिवासी गांवों के विस्थापन की बात सामने आयी थी तो उनके हक की लड़ाई शिबू सोरेन ने शुरू की थी. वर्ष 1987-88 में स्थानीय बाबूचंद बास्के (प्रिय मित्र) व जनबल के साथ तीन महीने तक जबरदस्त आंदोलन चलाया था. जब प्लांट बनाने के लिए लोहा भी जोड़ना मुश्किल हो रहा था तो प्रबंधन व सरकार से बातचीत की पहल की और पांच विस्थापितों के नियोजन व मुआवजा प्रक्रिया शुरू की गयी. इसके बाद शिबू सोरेन यहां आते रहे और विस्थापितों की समस्याओं की समाधान कराने की दिशा में पहल करते रहे. शिबू सोरेन की पुरानी जीप में शामू मिस्त्री ने लगाया था डीजल इंजन : शिबू सोरेन की एक पुरानी जीप में फुसरो के चर्चित इंजन मिस्त्री शामू मिस्त्री ने नया डीजल इंजन सेट लगाया था. इसी जीप से शिबू सोरेन अक्सर बेरमो आया करते थे.

विधायक बनने के बाद जगरनाथ महतो ने गुरुजी को सिक्कों से तौला था

ट्रक से जैनामोड़ आये थे गुरुजी

काशीनाथ केवट को धमकी देनेवालों को दी थी चेतावनी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version