Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट के प्रस्तावित विस्तारीकरण और बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने के समर्थन में चलाये जा रहे अभियान को कई सामाजिक संगठन अपना समर्थन दे रहे हैं. इस क्रम में रविवार को झारखंड होमगार्ड वेलफ़ेयर एसोसिएशन के बोकारो इकाई, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, निजी विद्यालयों का संगठन सहोदया, बोकारो मज़दूर समाज और अयप्पा सेवा संगम ने अभियान को समर्थन दिया है. पूर्व सैनिकों ने पत्र लिख कर इन मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री को दस हजार पोस्टकार्ड लिखे जाने वाले अभियान की शुरुआत की. अभियान के संयोजक कुमार अमित ने पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राकेश मिश्रा, दिनेश्वर सिंह, संजीव कुमार, सहोदया के अध्यक्ष सूरज शर्मा, अयप्पा सेवा संगम के अध्यक्ष पी. राजा गोपाल, मोहन नायर, बोकारो मज़दूर समाज के अध्यक्ष और विस्थापित नेता राजेश महतो, होमगार्ड वेलफ़ेयर के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र द्विवेदी, जयप्रकाश यादव, उमेश पांडेय आदि से मिलकर इस अभियान में समर्थन देने के लिए आभार जताया. साथ ही तीन अगस्त को विस्तारीकरण के जनसमर्थन के लिए आयोजित सेमिनार में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया. कुमार अमित ने कहा कि यह विस्तारीकरण बोकारो के उज्ज्वल भविष्य व झारखंड के विकास के लिए नितांत आवश्यक है. समाज के सभी वर्गों को इसका समर्थन करना चाहिए. अभियान से जुड़े अतुल सिंह, योगेंद्र कुमार, शशि सिंह, सुनील महतो, चंद्रप्रकाश, निवारण महतो आदि भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें