Bokaro News : दूसरी यूनियन के कई लोग हुए जमसं में शामिल

Bokaro News : कथारा में स्टाफ रिक्रिएशन क्लब में हुई बैठक

By MANOJ KUMAR | June 2, 2025 1:14 AM
an image

Bokaro News : सीसीएल कथारा स्थित स्टाफ रिक्रिएशन क्लब में रविवार को जनता मजदूर संघ कथारा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक केंद्रीय सचिव रवींद्रनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर विभिन्न यूनियन छोड़ कर कई सदस्यों ने जमसं की सदस्यता ग्रहण की. सभी शामिल सदस्यों का केंद्रीय सचिव सह सेफ्टी बोर्ड सदस्य रवींद्रनाथ सिंह, सीसीएल रीजनल सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू ने माला पहनाकर स्वागत किया. संघ की सदस्यता ग्रहण करने वालों में कोल फील्ड मजदूर यूनियन(सीएमयू)के कथारा कोलियरी शाखा सचिव जितेंद्र चौहान, प्रमोद चौहान, गौतम चौहान, किशोर मंडल, सीसीएल सीकेएस के पूर्व सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य आर इग्नेश, पूर्व क्षेत्रीय सचिव राजकुमार मंडल, देवनारायण यादव, भागीरथ चौहान, नये सदस्यों में रामजी सिंह यादव आदि शामिल है. संघ के केंद्रीय सचिव ने कहा कि नये सदस्यों के आने से क्षेत्र में संगठन को मजबूती मिलेगी. विभिन्न ट्रेड यूनियनों को छोड़कर संघ में शामिल सदस्यों को निश्चित रूप से उन्हें सम्मान के साथ पद दिया जायेगा. सीसीएल रीजनल सचिव ने कहा कि जिस आशा एवं विश्वास के साथ संगठन में विभिन्न ट्रेड यूनियनों से सदस्य आये हैं वैसे सदस्यों को निश्चित रूप से जगह भी दी जायेगी. इस अवसर पर संघ में शामिल सदस्य राजकुमार मंडल को केंद्रीय पदाधिकारियों ने सदस्यता की रसीद बुक सौंपी. बैठक में रीजनल सह सचिव जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष धीरज पांडेय, सचिव विकास सिंह, बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार, जारंगडीह शाखा सचिव अमरनाथ साहा,ओमप्रकाश राम, खासमहल शाखा सचिव संतोष कुमार, गौतम राम, मनोज कुमार, पुतुल कुमार, दिनेश कुमार,आकाश कुमार आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version