Bokaro News : गश्ती अभियान में पेड़ काटते पकड़े गये कई लोग

Bokaro News : चेतावनी देकर छोड़ा गया

By MANOJ KUMAR | April 21, 2025 1:37 AM
feature

Bokaro News : कसमार तथा जरीडीह प्रखंड के जंगलों में अवैध कटाई तथा अगलगी की घटना को रोकने के लिए वन सुरक्षा समिति द्वारा गश्ती अभियान तेज कर दिया गया है. इसी क्रम में रविवार को वन सुरक्षा समिति के कसमार प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो के नेतृत्व में प्रखंड के करमा जंगल में गश्ती अभियान चलाया गया. इस दौरान कई ग्रामीणों को सखुआ लकड़ी की अवैध कटाई करते हुए पकड़ा गया, जबकि कुछ लोग भाग खड़े हुए. श्री महतो ने बताया की गुप्त सूचना मिलने पर यह छापामारी अभियान चलाया गया. मौके पर कई लोग सखुआ लकड़ी काटकर ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़े गये. हालांकि उन सभी को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया है और चेताया गया है कि दोबारा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा. श्री महतो ने बताया कि जरीडीह प्रखंड के रोरिया स्थित लाहरजारा (तिलयटांड़) जंगल में पिछले एक सप्ताह से कुछ लोगों द्वारा सखुआ लकड़ी की अवैध कटाई करने की सूचना मिली है. विभाग को इसकी जानकारी दे दी गयी है. वहां भी छापामारी अभियान चलाया जायेगा. मौके पर करमा समिति की सोमला वाला देवी, सुलेखा देवी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version