Bokaro News : मारुति मिंज बनी डीटीओ, वंदना गयीं रांची

Bokaro News : स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम पाकुड़ व डीपीसी गोड्डा स्थानांतरित

By MANOJ KUMAR | August 1, 2025 1:46 AM
an image

Bokaro News : झारखंड के विभिन्न विभागों में बडे़ पैमाने पर स्थानांतरण व पदस्थापन की प्रक्रिया जारी है. अधिसूचना बुधवार व गुरुवार को जारी की गयी है. इसी प्रक्रिया के तहत बोकारो के नये जिला परिवहन पदाधिकारी झाप्रसे मारुति मिंज को बनाया गया है. इससे पूर्व मारुति मिंज खूंटी डीटीओ के पर कार्यरत थीं. जबकि बोकारो डीटीओ वंदना सेवजलकर का स्थानांतरण मुख्यालय रांची किया गया है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार शिल को सीएचसी चंदनकियारी बोकारो से सीएचसी निरसा धनबाद, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरजीत शर्मा को कंजकिरो बोकारो से किशनपुर पाटन पलामू व दंत सहायक अनु कुमारी को सदर कोडरमा से सदर बोकारो भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग बोकारो के जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता को पाकुड़ व हजारीबाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रवि शंकर को बोकारो स्थानांतरित किया गया है. डीपीसी मनोज कुमार को बोकारो से गोड्डा व डीपीसी आशीष डीन को लातेहार से बोकारो, बीपीएम नरेश कुमार को नावाडीह बोकारो से सदर रामगढ़, आलोक नाथ को चास बोकारो से मधुपुर देवघर, जय प्रकाश राम को सदर रामगढ़ से गोमिया बोकारो भेजा गया है. प्रखंड लेखा प्रबंधक राजेश कुमार को बेरमो बोकारो से इटखोरी चतरा, उमेश कुमार ठाकुर को पेटरवार बोकारो से जरीडीह बोकारो, मनीष प्रकाश को जरीडीह बोकारो से पेटरवार बोकारो स्थानांतरित किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version