Bokaro News : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन को मजबूत बनाने पर चर्चा

Bokaro News : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन सीसीएल बीएंडके क्षेत्रीय कमेटी की बैठक करगली ऑफिसर्स क्लब में हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 20, 2025 4:00 AM
an image

फुसरो, कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन सीसीएल बीएंडके क्षेत्रीय कमेटी की बैठक शुक्रवार की शाम को करगली ऑफिसर्स क्लब में हुई. अध्यक्षता बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार ने की. बैठक को संगठन को मजबूत बनाने और सदस्यता बढ़ाने पर चर्चा की गयी. अधिकारियों ने आपसी मतभेदों को भूला कर संगठन के हित में काम करने का आह्वान किया गया. निर्णय लिया गया कि सदस्यों को संगठन के उद्देश्यों और गतिविधियों के बारे में जागरूक किया जायेगा. जीएम श्री कुमार ने कहा कि अधिकारी हो या मजदूर, संगठन के माध्यम से उन्हें ताकत मिलती है. अपनी परेशानी व सुझाव संगठन के माध्यम से रख सकते हैं. कोई भी संगठन एकता का परिचय देता है. इसलिए कार्य के साथ-साथ संगठन की मजबूती सभी का दायित्व है. मौके पर एएफएम जी चौबे, एसओइएंडएम जयशंकर प्रसाद, कारो पीओ सुधीर सिन्हा, बोकारो कोलियरी पीओ एनके सिंह, करगली वाशरी पीओ वीएन पांडेय, खासमहल पीओ एसके सिंह, एसओसी सतीश सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, वित्त प्रबंधक मनीष सिंह, मैनेजर चिंतामणि मांझी, सीनियर मैनेजर शंकर झा, पीइ कुणाल कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version