वाईएमसीए इंटरनेशनल अकादमी बारी कोऑपरेटिव में शनिवार को धूमधाम से क्रिसमस समारोह मनाया गया. शुरुआत प्रभु यीशु के प्रार्थना से हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की संरक्षक प्रमुख डॉ नर्गिस पॉल ने की. कहा कि यह पर्व भाईचारा, अमन, सौहार्द व प्रेम का है. ऊंच-नीच व भेदभाव के बंधनों को तोड़कर आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देता है. स्कूल के निदेशक अर्पण मधई बेक ने प्रभु ईसा मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आज के परिप्रेक्ष्य में उनके संदेशों की महत्ता का वर्णन किया. प्रभु यीशु के जीवन से संबंधित प्रश्नों को पूछा व प्रभु के मार्ग पर चलने का संदेश भी दिया. प्राचार्य सुभाशीष चौबे ने कहा कि सार्वभौमिक भाईचारे का संदेश आज अधिक प्रासंगिक है. हमें मिलकर प्रभु यीशु के पथ की ओर चलना चाहिए. कार्यक्रम में डॉ. डोरा सोनबरे व उज्जैल सोनबरे, मलेशिया से आये डॉ. बूनवी और आशा ने सम्मानित अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी.
संबंधित खबर
और खबरें