Bokaro News : गोमिया में मंत्री ने किया साइकिलों का वितरण
Bokaro News : गोमिया प्रखंड मुख्यालय में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच 121 साइकिलों का वितरण किया.
By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 19, 2025 11:05 PM
ललपनिया,गोमिया प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच 121 साइकिलों का वितरण किया. माडर्न हाई स्कूल के 11, एमएस कसवागढ़ के आठ, एमएस गोमिया के 27 और एमएस करमांटाड के 53 विद्यार्थियों को साइकिल दी गयी. मौके पर मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार राज्य में हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कृतसंकल्प है. जिन स्कूलों के बच्चों को साइकिल नहीं मिली है, उन्हें भी जल्द विभाग द्वारा साइकिल दी जायेगी.
समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
शिक्षा के क्षेत्र में गोमिया का नाम रौशन हो रहा है. मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में यहां के कई बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिला में स्थान बनाया है. सरकार उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों की मदद को लेकर कई योजनाएं चला रही है. कहा कि कुछ समस्याओं की जानकारी मिली है, जिसका जल्द समाधान किया जायेगा. मौके पर बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, प्रखंड प्रमुख प्रमिला, कल्याण पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के इकबाल, सुभाष महतो, गौरीशंकर प्रजापति के अलावा झामुमो नेता अमित कुमार पासवान, मदन महतो, संतोष साव, मुमताज आलम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, राम किसुन रविदास, मुखिया शांति देवी, आशा कुमारी, मो असलम सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .