Bokaro News :महुआटांड़ को प्रखंड बनाने को मंत्री योगेंद्र ने सीएम को सौंपा पत्र
Bokaro News :11 पंचायतों को मिलाकर महुआटांड़ प्रखंड के गठन का किया आग्रह
By MANOJ KUMAR | April 18, 2025 12:54 AM
Bokaro News : महुआटांड़ को प्रखंड बनाने की दिशा में सूबे के मंत्री और गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने अपने वायदे के तहत प्रयास तेज कर दिया है. उन्होंने गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन से भेंट कर उन्हें संबंधित पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने गोमिया प्रखंड की 11 पंचायतों को मिलाकर अलग महुआटांड़ प्रखंड के गठन पर बल दिया है. पत्र में उन्होंने संबंधित विषय पर सीएम को विभिन्न तथ्यों से अवगत कराते हुए शीघ्र महुआटांड़ को प्रखंड के रूप में सृजन की आवश्यकता पर जोर दिया है.
मामले में तकनीकी बाधा को दूर करने का आग्रह :
मंत्री ने पत्र में आगे कहा है कि महुआटांड़ प्रखंड सृजन के क्रम में 10 जनवरी 2017 को अनुमंडल पदाधिकारी, बेरमो की अध्यक्षता में आहुत बैठक, जिसमें सासंद, विधायक और स्थानीय सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से महुआटांड़ प्रखंड सृजन का निर्णय लिया गया था, किंतु ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार का संकल्प-5495. दिनांक-16.10.15 में निहित मापदंड(1) प्रखंड सृजन के लिए आबादी कम से कम सवा लाख हो और (8) पुर्गठित प्रखंडों में पंचायतों की संख्या कम से कम 18 हो, के कारण महुआटांड़ प्रखंड सृजन में बाधा उत्पन्न हो रही है. अवगत कराया है कि भौगोलिक विषमता और उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के दृष्टिकोण से निर्गत संकल्प में निहित मापदंडों में आंशिक संशोधन अपेक्षित है.
सीएम ने दिया उचित कार्रवाई का भरोसा :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .