गोमिया में एसडीओ ने बुलायी अहम बैठक, 3 बजे से शुरू होगा मॉक ड्रिल

Mock Drill : गोमिया के आइइएल में आज बुधवार को मॉक ड्रिल किया जायेगा. इस संबंध में आज सुबह 10 बजे आइइएल क्लब में बेरमो एडीओ मुकेश कुमार मछुआ की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. आइइएल में अपराह्न 3 बजे से विभिन्न चरणों में मॉक ड्रिल शुरू होगा. जो कि रात 8 बजे तक चलेगा.

By Dipali Kumari | May 7, 2025 3:30 PM
an image

Mock Drill | गोमिया, राकेह वर्मा : गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार बोकारो जिले के गोमिया के आइइएल में आज बुधवार को मॉक ड्रिल किया जायेगा. इस संबंध में आज सुबह 10 बजे आइइएल क्लब में बेरमो एसडीओ मुकेश कुमार मछुआ की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इस बैठक में बताया गया कि आइइएल में अपराह्न 3 बजे से विभिन्न चरणों में मॉक ड्रिल शुरू होगा. जो कि रात 8 बजे तक चलेगा.

मॉक ड्रिल में इन चीजों का होगा अभ्यास

इस बैठक में मॉक ड्रिल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयी. बैठक में बताया गया कि मॉक ड्रिल के दौरान युद्ध का सायरन बजना, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए एंबुलेंस एवं स्ट्रक्चर के साथ मौजूद रहना, लोगों को युद्ध के मद्देनजर किस प्रकार से बचाव करना है, इस संबंध में जानकारी दी जायेगी. मॉक ड्रिल के दौरान शाम 6 से 7 बजे तक क्षेत्र में ब्लैक आउट करना और क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की मदद से जानकारी लेना इत्यादि कार्यक्रम शामिल है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पदाधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों का किया निरिक्षण

इस दौरान एसडीओ और बीडीओ ने आइइएल के पदाधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ आइइएल के उन सभी क्षेत्रों का निरीक्षण किया जहां मॉक ड्रिल किया जाना है. इस बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ महादेव कुमार महतो, प्रखंड के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम मुखी, आर्डियर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रशांत शेखर पात्रा, आइइएल (ओरिका) गोमिया के एचआर रौशन सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहें.

इलाके में हो रहा अनाउंसमेंट

इधर गोमिया के आइइएल के आसपास के इलाकों में मॉक ड्रिल से संबंधित प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसमें अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि मॉक ड्रिल के दौरान सायरन की आवाज सुनकर डरने या घबराने की जरूरत नहीं है.

इसे भी पढ़ें

पहले जमशेदपुर के पेट्रोल पंप में लूट फिर शराब दुकान के संचालक को मारी गोली, डेढ़ लाख ले भागे अपराधी

पलामू में भीषण सड़क हादसा, हाइवा और कार की टक्कर में फंसे बाइक सवार 2 नाबालिग, 4 लोगों की मौत

“देश की बेटियों के सिंदूर का बदला, हर हमले का जवाब देगा भारत” – चंपाई सोरेन

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version