Bokaro News : पिट्स मॉडर्न स्कूल में मातृ पादुका पूजन समारोह

Bokaro News : बच्चों ने मां के सम्मान में प्रस्तुत किये कार्यक्रम

By MANOJ KUMAR | May 9, 2025 1:23 AM
feature

Bokaro News : पिट्स मॉडर्न स्कूल में गुरुवार को मातृ चरण पादुका पूजन समारोह का आयोजन किया गया. शुरुआत प्राचार्य बृजमोहन लाल दास एवं कोर कमेटी के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर की. छात्रों ने ‘तू कितनी प्यारी है’ नामक मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद कक्षा सप्तम के अनुज कुमार यादव ने हमारे जीवन में माताओं के महत्व पर हिंदी में भाषण दिया. कक्षा सप्तम की छात्रा सिद्धि ने सभी माताओं को समर्पित एक मार्मिक हिंदी कविता सुनायी तथा कक्षा सप्तम की छात्राओं ने माताओं के सम्मान में नृत्य प्रस्तुत किया. कक्षा सप्तम के अभिरूप चक्रवर्ती ने माताओं की अपूरणीय भूमिका पर प्रकाश डालते हुए अंग्रेजी में भाषण दिया. संचालन प्रिया सिन्हा के मार्गदर्शन में किया गया. प्राचार्य ने कहा कि आज माताओं के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करने का दिन है. मां की ममता, त्याग और समर्पण अतुलनीय है. कार्यक्रम में महाप्रबंधक, आइइपीएल ओरिका अभिषेक विश्वास, गोमिया और एसएमसी के उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने ऐसे समारोहों के माध्यम से सांस्कृतिक मूल्यों की सराहना की. अंत में कक्षा सप्तम की छात्रा साफिया अमद ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version