बेरमो, बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर जर्जर खेतको पुल पर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. पेटरवार और बेरमो प्रखंड को जोड़ने वाले इस पुल के दोनों छोर पर बेरिकेडिंग की गयी और सूचना बोर्ड लगाया गया है. अब चार पहिया वाहननों को लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने समय रहते पुल की मरम्मत नहीं करायी. अब पुल अधिक जर्जर हो गया तो प्रशासन व विभाग सजग हुआ है. पुल से होकर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगने से खेतको जारंगडीह, कथारा सहित दर्जनों स्थान के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. अब लोगों को कम से कम 15 किमी की अधिक दूरी तय करनी होगी. मालूम हो कि उक्त पुल वर्ष 2011 में करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हुआ था, लेकिन कुछ ही सालों के बाद पुल के सात-आठ पिलर क्षतिग्रस्त हो गये. आधा दर्जन से अधिक टीमें पुल की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर चुकी है. बोकारो उपायुक्त द्वारा गठित टीम भी जांच कर चुकी है. जानकारी के अनुसार विशेष प्रमंडल बोकारो द्वारा पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से का प्राक्कलन तैयार कर अग्रतर कार्रवाई के लिए अधीक्षण अभियंता ग्रामीण विकास विशेष अंचल, हजारीबाग को भेजा गया है. पुल की मरम्मत पर लगभग 65 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है.
संबंधित खबर
और खबरें