फुसरो, बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में रविवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का त्योहार मनाया गया. फुसरो में विभिन्न क्षेत्रों की अखाड़ा कमेटियों की ओर से ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. फुसरो बाजार के कश्मीर क्लॉथ स्टोर के समीप अखाड़ा मिलन का आयोजन हुआ. खिलाड़ियों ने भाला, लाठी सहित पारंपरिक हथियारों के साथ एक से बढ़ कर एक खेल का प्रदर्शन किया. बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व कमेटी के पदाधिकारियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर नवलकिशोर सिंह, बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा, पूर्व पार्षद श्रीकांत मिश्रा, मंजूर हुसैन जिया, मो इलियास, मो नसीम, सलीम जावेद, भोलू खान, समसेर आलम विक्की आदि उपस्थित थे. देर शाम को करगली बाजार स्थित केंद्रीय अखाड़ा कमेटी में भी ताजिया का मिलान किया गया. अखाड़ा कमेटी के सदस्यों व खिलाड़ियों ने खेल का प्रदर्शन किया. भेड़मुक्का बस्ती में अखाड़ा प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया. मौके पर लाइसेंसधारी मो करीम, फुसरो नप के पूर्व पार्षद जसीम रजा गुडडू, मनीर अंसारी, अबुल कलाम, हाशीम अंसारी, नईम अंसारी, ताहिर अंसारी, जावेद अख्तर, जमालउदीन, ईशान अंसारी, साजीद, सनी, आलम अंसारी, तौसीक अंसारी, मुस्तकीम अंसारी आदि मौजूद थे. अमलो बस्ती स्थित करबला में अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर अमन व चैन की दुआ मांगी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें