Murder in Bokaro: बेरमो में गोली मारकर व्यक्ति की हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे विधायक जयराम महतो
Murder in Bokaro: बोकारो के बेरमो में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार देर रात की है. आरोपियों ने जंगल के पास वारदात को अंजाम दिया. डुमरी विधायक जयराम महतो ने रात को ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
By Rupali Das | May 15, 2025 10:58 AM
बोकारो थर्मल, संजय मिश्रा और नावाडीह, मनोज: झारखंड के बोकारो में बुधवार देर रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Murder in Bokaro) कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, बोकारो के बेरमो अनुमंडल के नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरघाट स्थित बारीडीह के जंगल में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार रात लगभग बारह बजे की बतायी जा रही है. मृत व्यक्ति की पहचान हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत सिरई के रहने वाले तुलसी पंडित के 42 वर्षीय पुत्र हेमलाल पंडित के रूप में की गयी है. मामले की जानकारी मिलने पर डुमरी विधायक जयराम महतो घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
रास्ते पूछने के बहाने दिया वारदात को अंजाम
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिरई निवासी तुलसी पंडित और उनका पुत्र हेमलाल पंडित सोखागिरी और झाड़-फूंक का काम करते थे. ये दोनों बुधवार की रात नावाडीह में किसी व्यक्ति के घर से सोखागिरी और झाड़-फूंक का काम करके अपनी कार जेएच 01एफएन-6635 से घर लौट रहे थे. लेकिन बारीडीह जंगल में एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने इनकी कार को ओवरटेक कर रोका. फिर, उन दोनों से वंशी जाने का रास्ता पूछा. रास्ता बताने के लिए जैसे ही उन्होंने कार का शीशा नीचे किया, वैसे ही एक युवक ने हेमलाल पंडित की कनपटी में सटाकर गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर डुमरी विधायक जयराम महतो ने रात में ही घटनास्थल पहुंचकर मामले का जायजा लिया. इसके बाद बोकारो एसपी और बेरमो एसडीपीओ को सूचना देने के लिए फोन किया गया. लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. फिर स्थानीय थाना को सूचना दी गयी. जानकारी मिलने के करीब डेढ़ घंटे बाद स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को लेकर थाना गयी.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .