V‍ideo: बोकारो के लुगू पहाड़ की तलहटी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, गोलीबारी जारी

Naxal Encounter: बोकारो जिले के ललपनिया स्थित संतालियों के वेटिकन कहे जाने वाले लुगू पहाड़ की तलहटी में पुलिस की सोमवार तड़के नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. भीषण मुठभेड़ में कम से कम 9 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. हालांकि, अभी इसकी आधारिक पुष्टि नहीं हुई है. गोलीबारी के डर से जंगल से महुआ और लकड़ी चुनने के लिए निकले लोग डरकर अपने-अपने घरों को भाग गये. पुलिस ने शहर में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है.

By Mithilesh Jha | April 21, 2025 9:00 AM
an image

Naxal Encounter| महुआटांड़ (बोकारो), रामदुलार पंडा/रंजीत कुमार : बोकारो जिले के लुगू पहाड़ की तलहटी में सोमवार सुबह-सुबह पुलिस की नक्सलयों से मुठभेड़ हो गयी. इसमें 8 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिरिया है. डीआईजी कोयलांचल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि कई अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया है कि जिले के ललमटिया से सटे चोरगांवां में लुगू पहाड़ की तलहटी में सोसो टोला के निकट भीषण मुठभेड़ हुई. तुलबुल से लेकर ललपनिया तक जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

ललपनिया के चोरगांवां के सोसो टोला के पास हुई मुठभेड़

सोमवार 21 अप्रैल तड़के 4 बजे से ललपनिया से सटे चोरगांवां के सोसो टोला के निकट लुगू पहाड़ की तलहटी में पुलिस नक्सलियों के बीच भयंकर मुठभेड़ हो रही है. दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है. मुठभेड़ के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चल रहीं हैं. समाचार लिखे जाने तक सैकड़ों राउंड गोली चली है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फायरिंग क आवाज सुन जंगल से अपने घर भागे लोग

मुठभेड़ शुरू होते ही चोरगांवां से लेकर ललपनिया तक फायरिंग की आवाज सुनाई देने लगी. जंगल में महुआ चुनने और मवेशियों के लिए चारा लेने गए ग्रामीण भागकर अपने घर आ गये. नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की खबर के बाद बड़ी संख्या में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाकर जंगल की घेराबंदी कर दी गयी है.

9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, मुंडा टोली मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान तेज

मुठभेड़ की सूचना के बाद घटना के दौरान बाद गोमिया ललपनिया मुख्य पथ पर तुलबुल सिदो कान्हू चौक के पास और ललपनिया में मुंडा टोली मोड़ के पास जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एक-एक वाहन की डिक्की और सामानों की जांच की जा रही है.

फायरिंग लगातार जारी, नक्सलियों की संख्या कन्फर्म नहीं : एसपी

इधर, बोकारो के एसपी मनोज सावर्गियारी ने प्रभात खबर को बताया कि लुगु पहाड़ की तलहटी में पुलिस और नक्सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है. कितनी संख्या में नक्सली हैं, इसकी सटीक संख्या के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता. एसपी ने कहा कि पुलिस से नक्सलियों को घेर रखा है. लगातार फायरिंग चल रही है. क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है. हम नक्सलियों की सफाई में जुटे हैं. हमारे जवान लगातार चारों तरफ से नक्सलियों पर गोलियां दाग रहे हैं. सुबह से पुलिस बल की ओर से नक्सलियों पर फायरिंग की जा रही है. हताश नक्सलियों को जल्दी काबू में कर लिया जायेगा.

मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की डीआईजी ने की पुष्टि

डीआईजी कोयलांचल सुरेंद्र कुमार झा ने 8 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि है कि सरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया है. इनके पास से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कई घंटे से लुगू पहाड़ की तलहटी में लगातार फायरिंग चल रही है. नक्सली कमजोर पड़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जंगल में जितने भी नक्सली होंगे, हम सभी से कहेंगे कि वे सरेंडर कर दें. अगर वे गोलीबारी करते रहेंगे, तो हमारे जवान सभी को मार गिरायेंगे.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 21 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें

Road Accident : बारात से लौट रही कार को हाइवा ने मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 4 गंभीर

जमशेदपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या, रोड जाम

Jharkhand Weather Today: बढ़ने लगा झारखंड का तापमान, कैसा रहेगा आज का मौसम

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version