बोकारो मुठभेड़ : 5 लाख के इनामी कुंवर मांझी सहित 2 नक्सली ढेर, कोबरा बटालियन का जवान शहीद
Naxalite Encounter: बिरहोरडेरा के जंगल में आज बुधवार की सुबह पुलिस और भाकपा माओवादी संगठन के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी सहित दो नक्सलियों को मार गिराया है. कोबरा 209 बटालियन के एक जवान भी इसमें शहीद हो गये हैं.
By Dipali Kumari | July 16, 2025 11:40 AM
Naxalite Encounter | बोकारो, रंजीत कुमार: बोकारो जिले के गोमिया के जागेश्वर विहार थाना अंतर्गत बिरहोरडेरा के जंगल में आज बुधवार की सुबह पुलिस और भाकपा माओवादी संगठन के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी सहित दो नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में कोबरा 209 बटालियन का एक जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में जवान शहीद हो गये. दोनों नक्सलियों के शव को सुरक्षा बल ने बरामद कर लिया हैं. मुठभेड़ में मारे गए एक नक्सली की पहचान झारखंड के कुख्यात हार्डकोर नक्सली 25 लाख का इनामी कुंवर मांझी के रूप में हुई है. घायलों एवं मृतक के शवों को ले जाने के लिए बीएसएफ का हेलिकॉप्टर स्वांग एयरपोर्ट पर उतरा है.
सुबह 5 बजे हुआ सुरक्षा बल और नक्सलियों का आमना -सामना
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह को इंटेलिजेंस इनपुट के माध्यम से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नक्सलियों की मूवमेंट हो रही है. खुफिया सूचना पर पुलिस ने गुरुवार के अगले सुबह बिरहोरडेरा के जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया. सुबह लगभग 5 बजे सुरक्षा बल और नक्सलियों का आमना -सामना हुआ. इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी.
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने दोनों मृतक नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है. इनमें से एक नक्सली वर्दी में था, जबकि दूसरा सामान्य कपड़ों में था. घटनास्थल से एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है. इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान अभी भी जारी है. पुलिस सर्च अभियान चला कर अन्य नक्सलियों की तलाश कर रही है.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .