बेरमो (बोकारो), रामदुलार पंडा : बोकारो जिले के ललपनिया मार्केट में सोमवार की देर रात भाकपा माओवादियों के नाम से कई दुकानों में पोस्टरबाजी की गई है. नक्सलियों ने रात करीब पौने ग्यारह बजे रामगढ़ रोड शॉपिंग सेंटर शॉपिंग सेंटर स्थित पांच दुकानों में कुल आठ पोस्टर चिपकाए. सूचना मिलते ही ललपनिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुकानों पर लगे सारे पोस्टर हटा कर जब्त कर लिया गया. नक्सलियों के इस पोस्टरबाजी से आस-पास के इलाको में दहशत का माहौल है.
संबंधित खबर
और खबरें