Bokaro News : प्रधान डाकघर सेक्टर-02 के नये डाकपाल ने दिया योगदान

Bokaro News : जनता को सुलभ सेवा देना ही उद्देश्य : रामचरण उरांव

By MANOJ KUMAR | August 3, 2025 2:12 AM
an image

Bokaro News : प्रधान डाकघर सेक्टर-02 के नये डाकपाल रामचरण उरांव ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. वहीं, इससे पहले डाकपाल सतीश कुमार का स्थानांतरण हजारीबाग के प्रधान डाकघर कर दिया गया. शनिवार को प्रधान डाकघर परिसर में समारोह आयोजित कर पुराने डाकपाल को विदाई और नये डाकपाल का स्वागत किया गया. समारोह में पूर्व डाकपाल सतीश कुमार कहा कि प्रधान डाकघर में उनका कार्यकाल काफी सुखद रहा है. कहा कि 2021-22 में प्रधान डाकघर को बेस्ट पोस्ट ऑफिस से नवाजा गया था. वहीं, नये डाकपाल रामचरण उरांव ने पद ग्रहण करते हुए कहा कि डाक योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के साथ जनता को सुलभ सेवा देना ही उद्देश्य होगा. समारोह के अंत में डाकपाल सतीश कुमार को कर्मचारियों ने उपहार भेंटकर सम्मानित किया. मौके पर पश्चिमी अनुमंडल के सहायक डाक अधीक्षक अभिजीत रंजन, एसडीआइ अमित कुमार, देवेंद्र कुमार, अजय कुमार, अमर कुमार मिश्रा, देवी प्रसाद चटर्जी, पुरंजय, रामदास कपूर, भोलानाथ ठाकुर, प्रिया, रेखा, अर्पिता, पूनम आदि डाककर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version