Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल में बोनस का फैसला 17 अक्तूबर को होने की उम्मीद है. बोनस की राशि निर्धारण के लिए एनजेसीएस की बैठक मंगलवार को नयी दिल्ली में होगी. बीएसएल के लगभग 10 हजार कर्मचारियों के साथ बोकारो के कारोबारियों की निगाह भी बोनस पर टिकी है. कारण, बीएसएल के नियमित कर्मियों को मिलने वाले बोनस से सिटी सेंटर सेक्टर चार सहित चास-बोकारो का बाजार बूम करता है. बाजार के कारोबारियों ने तैयारी कर रखी है. कर्मियों को पिछले साल 40,500 रुपये बोनस मिला था. बीएसएल सहित सेल ने वर्ष 2022-23 में 18.29 मिलियन टन क्रूड स्टील का उत्पादन किया है. कुल कारोबार 104447 करोड़ रुपये का किया है, जो पिछले वर्ष से एक हजार करोड़ रुपए ज्यादा है. इसलिए कर्मी पिछले बार से अधिक बोनस की डिमांड कर रहे हैं. इधर, बीएसएल-सेल के अधिकारियों के पीआरपी का मामला भी बोनस की वजह से अटका हुआ है. बोनस को लेकर फैसला होने के बाद ही बीएसएल-सेल के अधिकारियों को पीआरपी की राशि दी जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें