जिले में नौ नये ब्लैक स्पाॅट चिह्नित

समाहरणालय में डीडीसी ने की जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 1:01 AM
feature

संवाददाता, बोकारो

कौन-कौन नये ब्लॉक स्पॉट : कहा कि वर्ष 2021-2022 व 2023 में सड़क दुर्घटना के आधार पर जिले में नये नौ ब्लैक स्पाॅट (43 मोड़, बारी को-ऑपरेटिव मोड़, चरगी वैली, दांतू, आइटीआइ मोड़ से सीआरपीएफ कैंप मोड़, जोधाडीह मोड़ से सोलगाडीह तालाब तक, खुंटरी, उतसारा व कांड्रा) चिह्नित किया गया है. पिछली बैठक में इन स्पॅाटों का संयुक्त निरीक्षण का निर्देश मिला था. संयुक्त निरीक्षण में इन स्पाॅटों को ब्लैक स्पाॅट के रूप में चिह्नित सही पाया गया. समिति सदस्यों की सहमति से उक्त नौ ब्लैक स्पाॅट को स्वीकृत कर विभाग को अधिसूचना जारी करने के लिए भेजने का निर्णय लिया गया.

नियमित वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश :

डीडीसी ने पिछले तीन माह में परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई, ई-चालान के संबंध में समीक्षा की. परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने वाले दोपहिया, तीन पहिया व बड़े वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीटीओ को नियमित रूप से जांच अभियान चलाने व नियम के तहत कार्रवाई करने को कहा. कहा कि दोपहिया वाहन चालक वाहन चलाने के समय आइएसआइ मार्क हेलमेट का इस्तेमाल अवश्य करें. डीटीओ ने वाहन जांच, उत्पाद विभाग व पुलिस विभाग (यातायात) द्वारा वाहन जांच से वसूले गए जुर्माना राशि की जानकारी समिति को दी. ट्रैफिक डीएसपी आशीष महली ने पुलिस के नोडल पदाधिकारियों को फस्ट एड का प्रशिक्षण दिलाने की बात कही. डीडीसी ने स्वास्थ्य विभाग को समन्वय कर सुनिश्चित करने को कहा. परिवहन विभाग को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर मासिक स्तर पर भारी वाहनों के चालकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने की बात कही. शिविर में नेत्र जांच के साथ, बीपी, शूगर जांच भी होगी.

आयोजित करें जागरूकता कार्यक्रम :

कौन-कौन थे उपस्थित :

मौके पर अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार, विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, हेमंत शेखर, विनोद कुमार महतो, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, उत्पाद सदर निरीक्षक, ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक आरके राणा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version