Bokaro News : नहर काटने व इलेक्ट्रो स्टील का वाहन जलाने के मामले में कोई शिकायत नहीं

Bokaro News : बीएस सिटी, सेक्टर चार व हरला थाना में अब तक छह मामले दर्ज

By MANOJ KUMAR | April 7, 2025 1:56 AM
an image

Bokaro News : बीएसएल प्रशासनिक भवन के समीप विस्थापित अप्रेंटिस संघ के आंदोलन में एक की मौत व कई लोगों के घायल होने के साथ वाहन जलाने व मारपीट से जुड़े चार थानों में छह मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि दो मामले में आवेदन का इंतजार किया जा रहा है. पहला मामला बीएस सिटी थाना में प्रेम प्रसाद की मौत की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें मृतक प्रेम के पिता बालीडीह थाना क्षेत्र के शिबूटांड़ निवासी बीरू महतो ने बीएस सिटी थाना में आवेदन दिया है. दर्ज मामले में बीएसएल डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी, इडी पीएंडए ए राजश्री बनर्जी, सीजीएम कार्मिक हरिमोहन झा, आइआर विभाग के प्रभाकर कुमार, बोकारो यूनिट के सीआइएसएफ डीआइजी दिग्विजय सिंह व सीआइएसएफ इंचार्ज चावला पर प्रेम प्रसाद की हत्या का आरोप लगाया गया है. बीरू महतो ने कहा है कि तीन अप्रैल को विस्थापित अप्रेंटिस संघ का शांतिपूर्ण आंदोलन चल रहा था. बीएसएल व सीआइएसएफ के उच्च अधिकारी के आदेश पर साजिश के तहत प्रेम प्रसाद को घेर कर सीआइएसएफ जवानों ने लाठी व डंडों से पीटा. इस कारण मौके पर ही प्रेम महतो की मौत हो गयी. लाठी चार्ज के दौरान संघ के दर्जनों लोग घायल हो गये, जबकि शांतिपूर्ण आंदोलन की सूचना बीएसएल व जिला प्रशासन को दी गयी थी. इस मामले में डीसी विजया जाधव ने एक तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है. टीम में नेतृत्व एसडीओ चास प्रांजल ढाडा के नेतृत्व में सिटी डीएसपी आलोक रंजन व कार्यपालक दंडाधिकारी जया कुमारी को शामिल किया गया है. टीम वीडियो फुटेज व सीसीटीवी के साक्ष्य के आधार पर जांच करेगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

हरला में वाहन जलाने व बोलेरो तोड़ने का मामला दर्ज :

दूसरा मामला सेक्टर नौ हरला थाना में हाइवा व जेसीबी जलाने के मामले में केस दर्ज हुआ. वाहन मालिक कसमार निवासी राजीव रंजन के बयान पर अज्ञात के खिलाफ वाहन जलाने का मामला दर्ज किया गया है. इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है. तीसरा मामला बीएस सिटी थाना में सेक्टर तीन इ निवासी ठेकेदार अशोक सिंह ने बोलेरो तोड़ने का मामला दर्ज कराया है. कहा है कि अपने बोलेरो से ठेकेदारी कार्य से बीएसएल प्लांट जा रहे थे. एडीएम गेट के समीप खड़े सुंदर लाल, अजय कुमार महतो, सुनील महतो सहित 40 से 50 लोगों ने वाहन रोक कर क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही मारपीट की घटना को अंजाम दिया.

सीआइएसएफ जवान ने दर्ज कराया मारपीट का मामला :

थाना में आवेदन का इंतजार :

सेक्टर चार थाना क्षेत्र में तीन अप्रैल को उपद्रवियों द्वारा इलेक्ट्रो स्टील में चलने वाली बस को जला दी गयी. जली हुई बस को सेक्टर चार थाना में रखा गया है. बस मालिक ने आवेदन देने की बात कही है. अब तक कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन का इंतजार किया जा रहा है. इसी तरह बालीडीह ओपी क्षेत्र में तेनु नहर क्षतिग्रस्त के मामले में ओपी प्रभारी परमानंद मेहरा ने बताया कि अब तक कोई आवेदन नहीं आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version