Bokaro News : बीएसएल प्रशासनिक भवन के समीप विस्थापित अप्रेंटिस संघ के आंदोलन में एक की मौत व कई लोगों के घायल होने के साथ वाहन जलाने व मारपीट से जुड़े चार थानों में छह मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि दो मामले में आवेदन का इंतजार किया जा रहा है. पहला मामला बीएस सिटी थाना में प्रेम प्रसाद की मौत की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें मृतक प्रेम के पिता बालीडीह थाना क्षेत्र के शिबूटांड़ निवासी बीरू महतो ने बीएस सिटी थाना में आवेदन दिया है. दर्ज मामले में बीएसएल डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी, इडी पीएंडए ए राजश्री बनर्जी, सीजीएम कार्मिक हरिमोहन झा, आइआर विभाग के प्रभाकर कुमार, बोकारो यूनिट के सीआइएसएफ डीआइजी दिग्विजय सिंह व सीआइएसएफ इंचार्ज चावला पर प्रेम प्रसाद की हत्या का आरोप लगाया गया है. बीरू महतो ने कहा है कि तीन अप्रैल को विस्थापित अप्रेंटिस संघ का शांतिपूर्ण आंदोलन चल रहा था. बीएसएल व सीआइएसएफ के उच्च अधिकारी के आदेश पर साजिश के तहत प्रेम प्रसाद को घेर कर सीआइएसएफ जवानों ने लाठी व डंडों से पीटा. इस कारण मौके पर ही प्रेम महतो की मौत हो गयी. लाठी चार्ज के दौरान संघ के दर्जनों लोग घायल हो गये, जबकि शांतिपूर्ण आंदोलन की सूचना बीएसएल व जिला प्रशासन को दी गयी थी. इस मामले में डीसी विजया जाधव ने एक तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है. टीम में नेतृत्व एसडीओ चास प्रांजल ढाडा के नेतृत्व में सिटी डीएसपी आलोक रंजन व कार्यपालक दंडाधिकारी जया कुमारी को शामिल किया गया है. टीम वीडियो फुटेज व सीसीटीवी के साक्ष्य के आधार पर जांच करेगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें