गांधीनगर, बोकारो डीसी के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको और बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने शनिवार को जरीडीह पूर्वी पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण किया. पंचायत सचिवालय में विभिन्न पंजियों का मिलान किया व उपस्थिति पंजिका की जांच की. योजनाओं पर खर्च की गयी राशि के बारे में जानकारी ली व 15वें वित्त के अभिलेखों को देखा. शौचालय की स्थिति, पंचायत भवन की सफाई को देखा गया. जरीडीह नीचे बाजार के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के उपस्थिति, आवश्यक सामग्री, पोषाहार वितरण की स्थिति, पोषण, टीकाकरण व अन्य पंजियों की जांच की. पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय बेरमो जरीडीह बाजार का भी निरीक्षण किया तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप साव से कई जानकारी ली. तीसरा शनिवार रहने के कारण विद्यालय बंद था. बेरमो मकतब प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया. शिक्षक महताब सरवर ने कहा कि जर्जर भवन की जगह नया भवन बनाने के लिए राशि आ गयी है. अदाधिकारी ने भरत प्रसाद सिन्हा तथा शीला देवी की पीडीएस दुकान में राशन उठाव व वितरण आदि की जांच की तथा कुछ खामियों को दूर करने की हिदायत दी. पंचायत भवन में प्रशिक्षण प्राप्त युवतियों के बीच अधिकारियों और मुखिया कंचन देवी ने सर्टिफिकेट का वितरण किया. मौके पर सीडीपीओ गीता सोईउप मुखिया संदीप विश्वकर्मा, वार्ड सदस्य मेजर सिंह, अनवर हुसैन, शहजादी बानो, महिला पर्यवेक्षका सुमित्रा कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मिथिलेश कुमार पांडे, जनसेवक प्रदीप कुमार यादव, डीएफटी महेश साहनी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी किशन हंसदा, रोजगार सेवक प्रभात कुमार, बीआरपी आदित्य चौधरी, सेविका मधु लता देवी, सहायिका अनीता देवी, कंप्यूटर ऑपरेटर गौरव कुमार, जल सहिया सुनीता देवी, रॉबिन कसेरा, भोला पंडित, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें