गांधीनगर. जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) शालिनी खलको और बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने शनिवार को बेरमो पूर्वी पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण किया. पंचायत सचिवालय में पंजियों व योजनाओं पर खर्च की जांच की और सफाई का हाल देखा. आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति, आवश्यक सामग्री, पोषाहार वितरण, पोषण, टीकाकरण आदि की जांच की. हरेंद्र कुमार की पीडीएस दुकान में राशन उठाव, वितरण व स्टॉक पंजी का मिलान किया तथा कमी दूर करने की हिदायत दी. डीएसओ ने कहा कि पंचायत में पांच आंगनबाड़ी केंद्र हैं. इनमें से चार भवन जर्जर हैं और एक सामुदायिक भवन में चलता है. नये भवन के निर्माण के लिए अनुशंसा की जायेगी. मौके पर मुखिया दुर्गावती देवी, दिनेश पांडे, सीडीपीओ गीता सोई, महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी, सेविका छवि साहनी, मो सलीम, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मिथिलेश कुमार पांडे, जनसेवक प्रदीप कुमार यादव, बीएफटी महेश साहनी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी किशन हांसदा, रोजगार सेवक विजय कुमार, प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें