बोकारो, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला में संचालित सड़क परियोजना के लिए भू-अर्जन संबंधित मामलों की प्रगति कार्य की समीक्षा की. उन्होंने राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण अंतर्गत वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे भूमि अधिग्रण से संबंधित प्रगति की जानकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा से प्राप्त की. साथ ही संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारी व भू अर्जन पदाधिकारी से रैयतों के मुआवजा भुगतान के संबंध में राजस्व गांव वार समीक्षा की. एसी मुमताज अंसारी ने मुआवजा वितरण कार्य में तेजी लाने को लेकर जरूरी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शिविर लगाकर मुआवजा वितरण का कार्य पूरा करें, ताकि भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा किया जा सके. बरलंगा से कसमार सड़क चौड़ीकरण-मजबूतीकरण को लेकर भी भूमि अधिग्रहण व रैयतों के बीच मुआवजा वितरण की भी जानकारी ली. उक्त सड़क को लेकर भी मुआवजा वितरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर संबंधित परियोजनाओं के कार्यकारी एजेंसी, संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारी व विभाग के कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें