Bokaro News : गोमिया रेलवे स्टेशन के कुछ दूर पिपराडीह शिव मंदिर के समीप बुधवार को स्वांग निवासी मोतीलाल यादव (50 वर्ष) की पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक डीएवी स्कूल स्वांग में चपरासी के पद पर कार्यरत था. सूचना मिलते ही गोमिया रेलवे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मोतीलाल ने 10 दिनों पूर्व अपनी आंखों का ऑपरेशन कराया था और किसी कार्य को लेकर वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा थे. इसी दौरान वह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया. मृतक अपने पीछे पत्नी व एक पुत्र छोड़ गया है. इस घटना के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें