गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्राइडे बाजार मुरदघटिया के समीप मंगलवार की सुबह लगभग छह बजे कुएं में गिरने से संजय कुमार सिंह (45 वर्ष) की मौत हो गयी. कुएं में ढंके स्लैब में चढ़ कर फूल तोड़ रहा था. स्लैब धंस जाने से वह कुएं में गिर गया. कुछ लोगों ने देखा तो हल्ला किया. लोगों की भीड़ जुट गयी. खेतको से गोताखोरों की टीम को बुलाया गया. गोताखोरों ने कुएं से युवक को निकाला. लोग उसे ढोरी केंद्रीय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता भरत सिंह सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी हैं व उसका छोटा भाई संतोष कुमार सिंह बेरमो पश्चिमी पंचायत के उप मुखिया हैं. इसके अलावे दो और अन्य भाई हैं. मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री हैं. इधर, अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जरीडीह बाजार में शोक सभा की गयी. मृतक के पुत्र अमन कुमार इस स्कूल में आचार्य हैं. शोकसभा में प्रधानाध्यापक रमेश कुमार उपाध्याय, आचार्य सुभाष चंद्र झा, महेंद्र मंडल, सुरेश लाल श्रीवास्तव, शकुंतला, रीता, पिंकी देवी, सुमित श्रीवास्तव, अमित कुमार, खुशबू, श्वेता, काजल, शिवानी, राजू कुमार, उमंग कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें