Bokaro News : एक ही नारा-एक ही नाम, जय श्रीराम-जय श्रीराम…

Bokaro News : रामनवमी पर चास-बोकारो की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, झांकी के साथ निकली भव्य शोभायात्रा

By MANOJ KUMAR | April 7, 2025 1:14 AM
an image

Bokaro News : ‘एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम…जय श्रीराम…के जयकारे से शहर व गांव गूंज उठे. बोकारो-चास में रविवार में श्रद्धा-विश्वास व उल्लास के साथ रामनवमी मनायी गयी. रामनवमी के जुलूस में हर ओर ‘जय श्रीराम’ गूंजा. मौके पर आकर्षक झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकली. सड़कों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. हर तरफ जयश्री राम व जय हनुमान के नारे की गूंज थी. आकर्षक झांकी व जुलूस देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े थे.

हजारों हाथों में थे भगवा झंडे, कई राष्ट्रीय ध्वज भी लहराते रहे :

राम भक्तों ने कहीं चना-गुड़-पानी तो कहीं शरबत व प्रसाद बांटे :

जुलूस मार्ग पर कई जगह स्वागत द्वार व मंच बनाये गये थे. राम भक्तों ने कहीं चना-गुड़-पानी तो कहीं शरबत बांटे. कई जगहों पर स्टाल लगाकर प्रसाद बांटा गया. रामभक्तों, राजनीतिक दलों व स्वयंसेवी संगठनों ने जगह-जगह जुलूस पर फूल लुटाये व मिठाई बांटी. राम-सीता, राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती, लक्ष्मी-नारायण आदि देवी-देवताओं के स्वरूपों की आरती भी उतारी. जुलूस और उसके रास्तों पर पुलिस तैनात रही. अति उत्साही कुछ युवकों ने जोश में होश खोने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें संभाल लिया.

अखाड़ा कमेटी के खिलाड़ियों ने किया हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन :

प्रभु राम की भक्ति में लीन रही स्टील सिटी :

जयश्री राम जयश्री राम…, सियावर रामचंद्र की जय…’ जय हनुमान के उद्घोष से रविवार को स्टील सिटी बोकारो प्रभु राम की भक्ति में लीन हो गयी. दुनिया चले ने श्री राम के बिना, रामजी चले ना हनुमान के बिना…’ जैसे भक्ति गीतों पर बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, युवा व युवतियां सभी भगवा ध्वज लहराते हुए भगवान राम के जन्मोत्सव पर रघुवीर का गुणगान करते व नृत्य करते चले. ‘ जय श्रीराम…राम-लखन-जानकी…जय बोलो हनुमान की…’ नारा से बोकारो व चास का गली-गली गूंज रहा था.

अखाड़ों का मिलान शाम को श्रीराम मंदिर चाैक पर हुआ :

कई जगहों पर ड्रोन कैमरे से जुलूस की निगरानी की गयी :

मुंह से आग निकालने का खेल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा. हाथों में ट्यूबलाइट लेकर तरह-तरह का करतब भी कलाकारों ने दिखाये. हैरतअंगेज खेल देख कर श्रद्धालुओं का जोश दोगुना हो रहा था. जुलूस में कलाकारों ने आकर्षक झांकी भी निकाली. श्रद्धालु माथे पर केसरिया पट्टी बांध कर जय श्री राम, जय हनुमान के नारे लगाते चल रहे थे. जगह-जगह विभिन्न अखाड़ों द्वारा शरबत, गुड़ व चना की भी व्यवस्था की गयी थी. कई जगहों पर ड्रोन कैमरे से भी जुलूस की निगरानी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version