भंडारीदह, बोकारो जिला की निदेशक डीपीएलआर मेनका ने शनिवार को चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत तारमी पंचायत के कई आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूल, पंचायत सचिवालय व स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. पंचायत सचिवालय में मुखिया मंजू देवी ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. निदेशक डीपीएलआर ने हेठबेड़ा व तरमी बस्ती के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जतायी और हेठबेड़ा में केंद्र के लिए नवनिर्मित भवन में शीघ्र काम शुरू कराने का आदेश बीडीओ को दिया. मवि तारमी में पहली से आठवीं कक्षा तक में मात्र 13 बच्चों की उपस्थिति और एमडीएम की खराब गुणवत्ता पर उन्होंने शिक्षकों को फटकार लगायी. ग्रामीणों ने बिनोद चौक भंडारीदह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका की लगातार अनुपस्थिति की शिकायत पर उन्होंने कार्रवाई की बात कही. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका व सहायिका ड्रेस कोड में कभी-कभार ही दिखती हैं. आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेठबेड़ा – तारमी में व्यवस्था पर संतोष जताया और यहां उन्होंने बीपी, शुगर व हीमोग्लोबिन भी जांच करायी. इस दौरान बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, पंसस रवींद्र कुमार गिरि, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका शालिनी कुमारी, बीपीओ दीपक कुमार महतो, जेपीएस सुरेश कुमार महतो, पंचायत सेवक गणेश मांझी, रोजगार सेवक गुलाम नबी आजाद आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें