Bokaro News: बोकारो में भाकपा माले का राज्य स्तरीय जन कन्वेंशन शुरू
संविधान पर हमले के खिलाफ एकजुट होना होगा :
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि देश में संविधान ने जो अधिकार दिये हैं, उस पर किसी भी किस्म के हमले के खिलाफ हम सबको एकजुट होकर खड़ा होना होगा. हमें रोहित वेमुला व प्रेम महतो जैसे नौजवानों को युवाओं का आइकॉन बनाना होगा. श्री भट्टाचार्य ने कहा : जिस बुलडोजर राज को झेल रहे हैं वही फासीवाद का नया प्रतीक है. एकता, धीरज, विशाल हृदय के साथ कम्युनिस्ट लड़ते हैं. आज की लड़ाई में हम कल की लड़ाई भी लड़ते हैं. कहा कि लड़ाई में सभी धाराओं व मूल्यों को इकट्ठा होना है. झारखंड में एकता कायम किये हैं, जो आनेवाले दिनों में हमारी अग्रगति का वाहक बनेगी. कम्युनिस्ट आंदोलन के सौ साल पूरे होने के अवसर पर हमारा मजबूत संकल्प बने, जन कन्वेंशन से व राज्य सम्मेलन से हम यह उम्मीद करते हैं.देश को हिंदुत्व की नहीं बंधुत्व की जरूरत है : द्रेज
विश्वप्रसिद्ध अर्थशास्त्री व सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज ने कहा : देश में हिंदुत्व की नहीं बंधुत्व की जरूरत है, भाजपा सांप्रदायिक फासीवाद की राजनीति कर मजदूर वर्ग की एकता को कमजोर करना चाहती है. आज जरूरत है व्यापक जनांदोलनों की. चूंकि भाकपा माले बदलाव की राजनीति करती है, मुक्ति के लिए संघर्ष करती है इसीलिए मैं माले के जन कन्वेंशन में उनके साथ हूं. जन कन्वेंशन की अध्यक्षता पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने किया. संचालन भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य जनार्दन प्रसाद ने किया.
कौन-कौन थे शामिल :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है