Bokaro News : सड़क पर चिपकाया पाकिस्तान का झंडा, लगाये नारे

Bokaro News : अमलो ट्रक ऑनर एसोसिएशन सदस्यों ने पाकिस्तान का किया विरोध

By MANOJ KUMAR | May 9, 2025 1:18 AM
feature

Bokaro News : अमलो ट्रक ऑनर एसोसिएशन बेरमो के अध्यक्ष राजन साव के नेतृत्व में गुरुवार की शाम अमलो चेक पोस्ट के समीप फुसरो-नावाडीह मुख्य मार्ग पर पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सड़क पर कई स्थानों में पाकिस्तान का झंडा चिपकाया गया. साथ ही लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन साव ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला कर निर्दोष लोगों की पत्नियों का मांग उजाड़ा गया है. पाकिस्तान का हमेशा कायराना हरकत करता रहता है, जिसे भारतवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पहलगाम का बदला लिया है. कहा कि भारत सरकार पहलगाम हमला का बदला ईंट का जवाब पत्थर से लेने का काम करें, ताकि पाकिस्तान हमारे देश भारत में आतंकी कार्रवाई करने से पहले सौ बार सोचे की इसका अंजाम क्या होगा. कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर वीरता का परिचय दिया है. यदि पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है तो भारतीय सेना इसी तरह से पाकिस्तान को जवाब देने का काम करे. मौके पर एसोसिएशन के जितेंद्र सिंह, विनय दुबे, विरेंद्र साव, सत्येंद्र सिंह, रूपलाल महतो, निर्मल महतो, रंजीत सिंह, लालधारी, पिंटू, सत्यम मिश्रा, मनन, अशोक महतो, संतोष साव, अश्वनी मिश्रा, विक्की महतो, अंजन, मिनेश यादव, बंटी सिंह, शिवलाल, बल्लू, कारू सिंह, बबलू महतो आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version