Bokaro News : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में फुसरो क्षेत्र में लोगों ने मुख्य पथ पर पाकिस्तान के दर्जनों झंडा चिपकाये और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये.
By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 30, 2025 10:45 PM
फुसरो, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार की शाम को फुसरो क्षेत्र में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों ने मुख्य पथ पर पाकिस्तान के दर्जनों झंडा चिपकाये और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये. कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मो रईस आलम ने कहा कि हमारे देश की तरफ गलत निगाह से देखने वाले बर्दाश्त नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री से आग्रह है कि जल्द पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ी करवाई करें. मौके पर बादशाह हुसैन, मुदस्सर हुसैन, मेहताब अंसारी, मो इम्तियाज मंसूरी, मज्जू कुरैशी, सईद अंसारी, साजिद अंसारी आदि मौजूद थे.
भाकपा ने मारे गये पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
गांधीनगर. भाकपा बेरमो अंचल परिषद की बैठक बुधवार को संडे बाजार स्थित शफीक स्मृति भवन में चंद्रशेखर झा की अध्यक्षता में हुई. सर्वप्रथम पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की गयी और मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी. सरकार से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गयी. कहा कि आतंकवाद को लेकर सरकार के निर्णय में सारा देश साथ खड़ा है. बैठक में सदस्यता नवीकरण, मजदूर दिवस सभी शाखाओं में मनाने का निर्णय लिया गया. 20 मई को आहूत देशव्यापी हड़ताल में सक्रिय भागीदारी निभाने का निर्णय हुआ. मौके पर सुजीत कुमार घोष, सचिव ब्रजकिशोर सिंह, आफताब आलम खान, जानकी महतो, मो शाहजहां, रामेश्वर साव, एसके आचार्या, बीके झा, बंधु गोस्वामी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .