Bokaro News : चिन्मय विद्यालय बोकारो में शनिवार को कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किया गया. मौके पर प्राचार्य सूरज शर्मा ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को समय दें. उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ें. उनके खान-पान पर ध्यान दें. उनका मनोबल बढ़ाएं. डिजिटल उपकरणों के अत्यधिक उपयोग से बचायें. अभिभावक बच्चों को क्वालिटी टाइम दें. संचालन करते हुए सुप्रिया चौधरी ने बताया : विद्यालय प्रशासन ने कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाओं की व्यवस्था की है, जिससे वह आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें. इस अवसर पर विद्यालय के हेडमास्टर गोपाल चंद्र मुंशी, समन्वयक राहुल राय और विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. रहे. आयोजन को सफल बनाने में संजीव सिंह, रजनीश चौधरी, रणधीर नारायण, पंचानंद शर्मा, स्मृति वोहरा व अंजनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की.
संबंधित खबर
और खबरें