Bokaro News : बोकारोवासियों को सेक्टर-05 हटिया व सिटी सेंटर-04 में लगने वाले जाम की समस्या से जल्द निजात मिलेगी. बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से सेक्टर पांच हटिया के पास 8,000 स्क्वायर मीटर का पार्किंग स्थल लगभग बनकर तैयार है. सेक्टर-05 हटिया में अगस्त से पार्किंग की सुविधा बहाल होगी. प्रति दो घंटों के लिए पार्किंग दर निर्धारित कर दी गयी है. पार्किंग स्थल का उद्घाटन जल्द होगा.
सेक्टर 5 हटिया में प्रत्येक दो घंटों के लिए पार्किंग दर निर्धारित :
सेक्टर-05 हटिया का संचालन केवल सोमवार, बुधवार व शनिवार को ही नियमित रूप से किया जा रहा है. शेष दिनों में किसी भी विक्रेता को सब्ज़ी, फल या मछली आदि बेचने की अनुमति नहीं होगी. नगर प्रशासन की ओर से बुधवार को सेक्टर-05 हटिया में माइकिंग कर पार्किंग सुविधा की जानकारी दी गयी. सभी आमजन व फल-सब्जी विक्रेताओं को सूचित किया गया कि सेक्टर-05 हटिया में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पार्किंग का ठेका शुरू कर दिया गया है. प्रति दो घंटों के लिए पार्किंग दर निर्धारित कर दी गयी है. इसके तहत बस ₹30, कार/ऑटो ₹10, मोटरसाइकिल व स्कूटर ₹5, साइकिल ₹2 पार्किंग दर प्रति 2 घंटों के लिए निर्धारित की गयी है.
पार्किंग स्थल पर किसी विक्रेता का सामान पाया गया, तो होगी कार्रवाई :
सिटी सेंटर में बेतरतीब दोपहिया व चारपहिया वाहन खड़े कर देते हैं वाहन मालिक :
दूसरी, ओर अभी सिटी सेंटर सेक्टर चार में पार्किंग स्थल नहीं है. इस कारण, बाजार में हर दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. खासकर, शाम में बाजार में पैदल चलना भी कठिन हो जाता है. अभी सिटी सेंटर में लोग बेतरतीब दोपहिया व चारपहिया वाहन खड़े कर देते हैं. अब यहां दो पार्किंग स्टैंड बनने जा रहा है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी. प्रबंधन की ओर से पुराने व नये सिटी सेंटर में 10-10 हजार स्क्वायर मीटर के दो पार्किंग स्टैंड बनाये जायेंगे. पार्किंग के लिए स्थल की मैपिंग व टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. सेक्टर-05 हटिया के बाद सिटी सेंटर-04 में दो नये पार्किंग स्टैंड की सुविधा बहाल होगी, जिसका इंतजार दुकानदार व खरीदार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है