Bokaro News : गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो ने गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. कई योजनाओं का काम शुरू कराया. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने बागवानी, मनरेगा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और पशुधन विकास योजना की समीक्षा भी की. टीकाहारा पंचायत के केरी गांव के जरीघुटु में आम बागवानी योजना का काम शुरू कराया. लाभुक सुनील मरांडी व फूलमनी देवी द्वारा दो एकड़ भूमि पर आम के पौधे लगाये जा रहे हैं. बीडीओ ने स्वयं आम के पौधे लगाये. उन्होंने बताया कि पहले से 10 एकड़ भूमि पर आम बागवानी की जा रही है, जिससे सालाना एक लाख की आमदनी हो रही है. इस वर्ष केवल केरी गांव में 15 एकड़ जमीन पर बागवानी का लक्ष्य है. मनरेगा कूप का भी जायजा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें