Bokaro News : कीचड़ से सनी सड़क पर फिसल कर चोटिल हो रहे लोग
Bokaro News : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में हैसाबातू पूर्वी क्षेत्र के राजेंद्र नगर के लोगों ने रखी अपनी समस्याएं
By MANOJ KUMAR | July 7, 2025 2:05 AM
Bokaro News : बारी को-ऑपरेटिव के निकट हैसाबातू पूर्वी क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित ( प्लॉट नंबर 534 के रोड नंबर ए/09) में रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां के लोग सड़क, बिजली, नाली और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में कठिन जीवन जी रहे हैं. मौके पर स्थानीय राजेश कुमार गुप्ता, संजू देवी, मुकेश कुमार, उष्मा देवी, गीता देवी, ममता देवी, चंदन कुमार, राजकुमार गुप्ता आदि ने बताया कि यहां करीब 25-30 घर हैं, लेकिन मुहल्ले तक पहुंचने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है. इन दिनों बारिश होने से कच्ची सड़क पर कीचड़ पसर गयी है, जिससे पैदल आने-जाने में भी परेशानी है. रोजाना बाइक सवार फिसल कर गिर रहे हैं. कई महिलाएं भी गिर कर चोटिल हो चुकी हैं. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों और बीमार व्यक्तियों को हो रही है.
डीसी से की पक्की सड़क निर्माण की मांग :
झूलते बिजली के तार दे रहे हादसाें को आमंत्रण :
स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेंद्र नगर में झूलते बिजली के तार हादसों को भी आमंत्रण दे रहे हैं. कई जगहों पर तार जमीन से थोड़ी दूर पर झूल रहे हैं. ऐसे में आने-जाने वाली गाड़ियों के संपर्क में आने से हादसे की आशंका बनी रहती है. बताया कि पिछले साल ही यहां पर बिजली की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गयी थी, लेकिन बिजली विभाग उदासीन बना हुआ है.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
राजेंद्र नगर क्षेत्र में बिजली के तार झूल रहे हैं. इससे यहां के लोग हमेशा भयभीत रहते हैं. बिजली विभाग का ध्यान भी इस ओर आकृष्ट कराया था, लेकिन विभाग के अधिकारी किसी हादसे के इंतजार में हैं.
– राजेश कुमार गुप्ता
– अरविंद कुमार
– रवि साहराजेंद्र नगर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव एक गंभीर समस्या बनी हुई है. कच्ची सड़क यहां के निवासियों के लिए आवागमन को दुभर बना रही है, लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यहां पर कच्ची सड़क है, नालिया नहीं है. बरसात में सड़क की स्थिति दयनीय हो गयी है. आने-जाने में बहुत परेशानी होती है. जल्द ही सड़क का निर्माण होना चाहिए और नालियां बननी चाहिए.
– अनिता देवी
– मालती देवीकच्ची सड़क की बदहाल स्थिति के कारण आवाजाही में सबसे अधिक परेशानी रात के वक्त होती है. जनप्रतिनिधि व प्रशासन शीघ्र सड़क का पक्कीकरण कराये, ताकि आवाजाही में सहूलियत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .