बोकारो थर्मल, गोविंदपुर इ पंचायत स्थित मड़ईटांड़ में मंगलवार को धूमधाम से मड़ई पूजा की गयी. ग्रामीण कपिल महतो ने कहा कि लगभग 60-70 वर्षों से प्रत्येक पांच साल में एक बार पांचों गांव मिल कर यह पूजा आषाढ़ महीने के किसी मंगलवार को की जाती है. इस पूजा में पंडित की जगह नायक पूजा करते हैं और इस बार मुख्य नायक रोहित सिंह के अलावे झरी सिंह, जीरू सिंह, लालो सिंह, धनेश्वर सिंह, गणेश सिंह व कुंजेश्वर सिंह ने पूजा की. पूजा के बाद बकरे की बलि दी गयी. मौके पर बीटीपीएस के डीजीएम कालीचरण शर्मा, एचआर प्रबंधक सुनील कुमार, मुखिया वीएन महतो, जानकी महतो, जलेश्वर महतो, भानु प्रताप कुड़मी, भोला महतो सहित गोविंदपुर बस्ती, नया बस्ती,ज रवाबस्ती, बाजारटांड़ व हरिजन बस्ती के लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें